कहा, जांच कमेटी जल्द ही कांग्रेस में हुए कलेश व मतभेदों को दूर कर देगी
मानसा,(हैप्पी जिंदल/राजदार टाइम्स):
बे-अदबी मामले में बादलों का घिरना पक्का है और नई बनाई सिट जल्द ही इसकी रिपोर्ट देगी। जिसके बाद बादलों के भेद उजागर हो जाएंगे। यह बात सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कही। उन्होंने कहा कि उनको इस बात की शर्मिंदगी है कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हुई बेअदबी मामले में पहले सरकार द्वारा बनाई गई सिट में कुछ कमियां रह गईं। जिस पर माननीय अदालत द्वारा उनको झटका भी लगा। वह यहां पूर्व विधायक अजीत इंद्र सिंह मोफर की माता व जिला परिषद मानसा के चेयरमैन बिक्रम सिंह मोफर की दादी सुरिदर कौर के देहात मौके गांव मोफर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पहले से बनाई गई सिट पर जस्टिस रणजीत सिंह कमिशन जांच रिपोर्ट में 90 फीसदी बेअदबी मामले की जांच हो चुकी है और उम्मीद है कि पंजाब सरकार द्वारा बनाई गई नई सिट जल्द ही जांच करके इस पर अपनी रिपोर्ट देगी। जिसके बाद बेअदबी करने वालों का पर्दाफाश हो जाएगा और सरकार इस पर जल्दी रिपोर्ट देगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार ने रिकार्ड तोड़ काम किए हैं। कांग्रेस में चल रहे कलेश पर हाईकमांड कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ नेताओं की 3 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। जिन्होंने पंजाब के कांग्र्रेसियों की एक बैठक भी ले ली है। यह जांच कमेटी जल्द ही कांग्रेस में हुए कलेश व मतभेदों को दूर कर देगी और आने वाले समय में पंजाब में कांग्रेस फिर से सरकार बनाएंगी। इस समय पर विधायक गुरकीत सिंह कोटली, मनजीत सिंह झलबूटी, विधायक नाजर सिंह मानशाहिया, सतपाल वर्मा समेत अन्य कांग्रेस हाजिर थे।

Previous articleनशे परिवार, समाज व विश्व के लिए हानिकारक : गुरप्रीत सिहँ
Next articleसरकारी गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल ने विद्यार्थियों को दी सिलाई मशीन