चोरी का सामान बरामद करने पर परिवार की ओर से जिला पुलिस का आभार
जिला पुलिस कप्तान द्वारा गांव में ठीकरी पहरे लगाने, शहरों में चौंकीदार रखने की जरुरत पर जोर
घर ताला लगाकर कहीं भी जाते समय आस-पास वालों को जरुर सूचित करें : नवजोत सिंह


होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
गत 11 अगस्त को दोपहर 12 बजे के करीब हरजिंदर कौर पत्नी स्व.दसोधी राम, अरोड़ा कालोनी कक्कों के घर से चोरी की वारदात को जिला पुलिस ने दो दिनों में हल करते हुए चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे 15 लाख रुपए की कीमत का 20 तोला सोना, डायमंड व 600 ग्राम चांदी बरामद की है। वारदात के समय हरजिंदर कौर अपनी लडक़ी के साथ वैक्सीन लगवाने नहर कालोनी गए हुए थे। स्थानीय पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला पुलिस कप्तान नवजोत सिंह माहल ने बताया कि पीडि़त परिवार ने गहने व नकदी अपनी बेटी की शादी के लिए घर रखी थे जोकि चोर गिरोह की ओर से 11 अगस्त को चोरी कर लिए गए, जिस पर परिवार को बड़ा झटका लगा। उन्होंने बताया कि वारदात को पूरी गंभीरता से लेते हुए एसपी (डी) रविंदर पाल सिंह संधू, सी.आई.ए इंचार्ज इंस्पेक्टर शिव कुमार व एसएचओ थाना माडल टाऊन करनैल सिंह पर आधारित स्पैशल टीम बनाई गई। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा चौहाल के नजदीक नाकाबंदी के दौरान चोर गिरोह के 4 सदस्यों को काबू किया गया व एक सदस्य को धर्मकोट से गिरफ्तार किया गया।

जिला पुलिस कप्तान नवजोत सिंह माहल ने बताया कि कर्मचारियों की पहचान गग्गी निवासी गांव बताला, जिला अमृतसर, काला निवासी लोहगढ़ बस्ती धर्मकोट, जनत पत्नी गग्गी, शक्कू निवासी लोहगढ़ निवासी लोहगढ़ धर्मकोट व आशा पत्नी जगतार सिंह निवासी लोहगढ़ बस्ती के तौर पर हुई है। जिनसे 20 तोले सोना, चांदी व दो मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी स्थानीय नीलकंठ मोहल्ले में किराए पर रहते थे व चोरी की वारदात कर शहर छोड़ कर चले गए थे। आरोपी गग्गी व काला के खिलाफ पहले भी चोरी के 3-3 मामले दर्ज हैं। उन्होंने लोगों को अपील की कि ऐसी वारदातों पर नकेल कसने के लिए लोग पूरी तरह से चौकसी अपनाए व किसी भी तरह की संदिग्ध कार्रवाई संबंधी तुरंत सूचना पुलिस को दें। उन्होंने गांवों में ठीकरी पहरा लगाने व शहर के मोहल्लों में चौकीदार रखने की जरुरत पर जोर देते हुए कहा कि जब भी कोई व्यक्ति अपने घर से बाहर जाते हैं तो अपने आस-पास वालों व जानकारों को जरुर सूचित करके जाएं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।

Previous articleਸਾਵਣ ਕਵੀ ਦਰਬਾਰ ਵਿੱਚ ਲੱਗੀ ਰਚਨਾਵਾਂ ਦੀ ਛਹਿਬਰ
Next article75 वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से फहराया राष्ट्रीय ध्वज