राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने सौंपा नियुक्ति पत्र

किसानी आंदोलन में घुसपैठ किए देशविरोधी ताकतों को बाहर खदेड़े किसान जत्थेबंदियाँ : पवन गुप्ता

कहा,जब केंद्र सरकार कृषि बिल में हर तरह के संशोधन को तैयार तो किसानों को आंदोलन को करना चाहिए समाप्त
लुधियाना,14दिसंबर(राजदार टाइम्स): शिवसेना हिंदुस्तान की अहम बैठक लुधियाना के निजी होटल में आयोजित की गई।बैठक में शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता विशेष तौर पर शामिल हुए। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण शर्मा, प्रदेश कार्यकारी प्रमुख संजीव देम, पार्टी प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा, संगठन मंत्री चन्द्र कालड़ा, ट्रांसपोर्ट सेना के पंजाब प्रधान मनोज टिंकू, युवा सेना के प्रदेश प्रमुख मनी शेरा, अधिवक्ता सेना के जिला प्रमुख एडवोकेट नितिन घंड व् व्यापार सेना के जिला प्रमुख गौतम सूद शामिल हुए। बैठक में पवन गुप्ता द्वारा देवेंद्र भागरिया को शिवसेना हिंदुस्तान लुधियाना इकाई का प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की वा जिला प्रमुख नियुक्त किए जाने पर नियुक्ति पत्र सौंपा। जबकि पार्टी के सीनियर नेताओं कृष्ण शर्मा, संजीव देम, चन्द्रकान्त चड्डा, चन्द्र कालड़ा, मनोज टिंकू व् मनी शेरा द्वारा देवेंद्र भागरिया को भगवा पटका पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पवन गुप्ता ने बताया कि देवेंद्र भागरिया जो लुधियाना इकाई के उपाध्यक्ष के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे है एवं पार्टी के लुधियाना लोकसभा उम्मीदवार भी रह चुके है। उनके द्वारा कर्मठ एवं ईमानदारी से पार्टी प्रति सेवाओं को मुख्य रख कर उन्हें लुधियाना जिला प्रमुख नियुक्त किया गया है एवं उन पर जो विश्वास जताकर जो भरोसा किया गया है। उम्मीद करते है कि देवेंद्र भागरिया उस पर पूर्ण उतरने के लिए प्रयासरत रहेंगे।वहीं किसानी आंदोलन में देश व हिन्दू विरोधी ताकतों की घुसपैठ का आरोप लगाते हुए पवन गुप्ता ने कहा कि जब किसान आंदोलन शुरू हुआ तो उसके माँगपत्र में केवल कृषि बिल को लेकर बातें हुईं लेकिन आज हर स्थान पर दिल्ली के दंगाइयों व् जरनैल सिंह भिंडरावाला की तस्वीर लगाना, खालिस्तान के नारे लगाकर किसान आंदोलन की आड़ में देश विरोधी देश की एकता अखण्डता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा कि वे असली किसान जत्थेबंदियों से अपील करते है कि ऐसे देशविरोधी ताकतों को इस संघर्ष से बाहर खदेड़े एवं केंद्र सरकार की ओर से इतने बड़े स्तर पर कृषि बिल में हर तरह के संशोधन करने के ऐलान पर इस आन्दोलन को शांतमयी ढंग से समाप्त करे। इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान के लेबर विंग के संजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष कुणाल सूद, मंगल मल्होत्रा, गगन गग्गी, अखिल कक्कड़, अजय गुगलानी, भागीश जैन, ऐडवोकेट आशुतोष भागरिया, प्रेमनाथ भागरिया, महिला सेना के उपाध्यक्ष मैडम मोनिका भागरिया आदि सदस्यगण उपस्थित थे।Attachments area

Previous articleਜਿਲੇ ਵਿੱਚ 20 ਨਵੇ ਪਾਜੇਟਿਵ ਮਰੀਜ ਆਉਣ ਨਾਲ ਪਾਜੇਟਿਵ ਮਰੀਜਾਂ ਦੀ ਗਿਣਤੀ ਹੋਈ 7370 ਜਿਲੇ ਚ 2 ਮੋਤ ਹੋਣ ਨਾਲ ਮੌਤਾਂ ਦੀ ਗਿਣਤੀ 284
Next articleहो गई है अब घुसपैठ किसान आंदोलन में, वामपंथी नक्सली तत्व व खालिसानी समर्थकों की : संजीव मन्हास