यू.डी.आई.डी. के लिए 83, दिव्यांगता सर्टिफिकेट के लिए 49 और पैंशनों के लिए 23 दिव्यांगों ने मौके पर किया आवेदन
जिलाधीश की तरफ से दिव्यांग व्यक्तियों को विशेष कैंपों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील
मुकेरियां,26 दिसंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब सरकार की तरफ से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए घरों के नजदीक जरूरी सहूलियतें मुहैया करवाने की मुहिम के अंतर्गत जिला प्रशासन की तरफ से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए शुरू की विशेष कैंपों की श्रंख्ला के अंतर्गत सिविल अस्पताल में लगे कैंप के दौरान भारी संख्या में दिव्यांग व्यक्तियों ने उन्हें मिलने वाली अलग-अलग सहूलियतों के लिए जरुरी दस्तावेजों के साथ आवेदन दाखिल किया। कैंप दौरान यू.डी.आई.डी के लिए 83, दिव्यांगता सर्टिफिकेट के लिए 49 और पैंशनों के लिए 23 दिव्यांग व्यक्तियों ने आवेदन किया जिनकी सुविधा के लिए सेहत विभाग, सामाजिक सुरक्षा और स्त्री व बाल विकास के अलावा दूसरे विभागों की टीमें मौके पर मौजूद थीं।
जिलाधीश अपनीत रियात ने जानकारी देते हुए बताया कि अगला विशेष कैंप 31 दिसंबर को सिविल अस्पताल होशियारपुर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जायेगा, जहां अलग-अलग विभागों के अधिकारी/कर्मचारी आवेदकों की सुविधा के लिए मौजूद रहेंगे। उन्होंने दिव्यांग व्यक्तियों से अपील की कि वे इन विशेष कैंपों का अधिक से अधिक लाभ लें। उन्हें मिलने वाली सहूलियतों के लिए जरुरी दस्तावेज ये जरूर तैयार करवाएं जिससे उन्हें भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। जिला प्रशासन की तरफ से दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा के लिए हर गुरूवार अलग-अलग सब डिविजन स्तर पर यह विशेष कैंप लाने का प्रयास किया गया है।