केयरनैस एंड अवेयरनैस सोसायटी ने दिव्यांगों के लिए शुरू की मुफ्त एम्बुलैंस का हुआ लोकार्पण
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): केयरनैस एंड अवेयरनैस वैलफेयर सोसायटी द्वारा दिव्यांगों के लिए मुफ्त एम्बुलैंस सेवा शुरू करने हेतु एम्बुलैंस वैन तैयार करवाई। जिसका लोकार्पण सोसायटी के अध्यक्ष राहुल धीमान ने सोसायटी के सभी सदस्यों तथा असिस्टैंट जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम की उपस्थिती में दिव्यांगजनों से करवाया। राहुल धीमान ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। दिव्यांगजन जोकि शारीरिक तौर पर भले ही परिपूर्ण न हों परंतु उनमें जीवन जीने और आगे बढऩे का जज्बा हमारी तरह ही होता है। ऐसे में हमें उनका सहयोग कर उनको आगे बढऩे में उनकी मदद करनी चाहिए तांकि वे खुद को जीवन में साबित कर सकें। सोसायटी ने दिव्यांगों के लिए मुफ्त एम्बुलैंस सेवा शुरू करने हेतु तैयार करवाई गई एम्बुलैंस वैन का लोकार्पण दिव्यांगजनों से करवाया। इस मौके पर ऋषभ सैनी, सिमरनप्रीत कौर, अंकुश सेठी, मो.फरीद, वरिंदर कौर, गुरदीप सिंह, मनदीप सिंह आदि भी उपस्थित थे।