लगभग 206 ने किया यूडीआईडी के लिए आवेदन

कैंप में डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट व पेंशन संबंधी भरे गए फार्म
गढ़शंकर/होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिला प्रशासन की तरफ से दिव्यांगजन को जरुरी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए जरुरी कागजात बनवाने के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर में लगाए गए विशेष कैंप के दौरान 243 दिव्यांगजनो ने हिस्सा लिया। जिलाधीश अपनीत रियात ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष कैंप के दौरान 206 दिव्यांगजन व्यक्तियों की ओर से यू.डी.आई.डी कार्ड के लिए अप्लाई किया गया। जबकि 28 दिव्यांगजन की ओर से डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट, एक की ओर से पेंशन व 6 दिव्यांगजनों ने कैंप में मौजूदा स्टाफ से अपनी वोटें बनवाई। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से लगाए जा रहे साप्ताहिक कैंपों में दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा के लिए अलग-अलग संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहते हैं, जोकि उनको जरुरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मौके पर ही सारी कार्रवाई करवाते हैं। कैंप के दौरान जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम, डी.डी.एफ पीयूष गोयल, स्वास्थ्य विभाग, जिला रैडक्रास सोसायटी, चुनाव कार्यालय के कर्मचारी भी मौजूद थे। 

Previous articleविधायक डोगरा ने की संवेदना प्रकट रोहित के परिवारिक सदस्यों से
Next articleसीनियर सिटीजन्स को बुनियादी सुविधाएं देना यकीनी बनाए सभी विभाग : सहायक कमिश्नर