होशियारपुर,16 दिसंबर(राजदार टाइम्स): जिला प्रशासन की ओर से जिले में दिव्यांगजनों को उनके उप मंडलों में ही हर सुविधा प्रदान करने के लिए लगाए जाने वाले सुविधा कैंपों की कड़ी में 17 दिसंबर दिन गुरूवार को दसूहा उपमंडल के सिविल अस्पताल में एक विशेष कैंप लगाया जा रहा है। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि इस कैंप में जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी व जिला चुनाव कार्यालय द्वारा दी जाने वाली अलग-अलग सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
अपनीत रियात ने बताया कि इस कैंप में दिव्यांगजन व्यक्तियों के लिए डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट व यू.डी.आई.डी की सुविधा दी जाएगी, इसके अलावा  सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से दिव्यांजन की पेंशन संबंधी व जिला चुनाव कार्यालय की ओर से दिव्यांगजन के लिए वोट बनाने की सुविधा का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगेगा। उन्होंने बताया कि इस विशेष कैंप का लाभ उप मंडल अस्पताल दसूहा के अंतर्गत आते ग्रामीण व शहरी दिव्यांगजन प्राप्त कर सकते हैं।

Previous articleगौ माता के चित्र के साथ आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग करने पर हिन्दू समाज में आक्रोश
Next articleमंत्री अरोड़ा ने एकता नगर में 21 लाख रुपए की लागत से करवाई ट्यूबवैल की शुरूआत