भवानीगढ़,(विजय गर्ग): भारतीय किसान यूनियन राजेवाल की संघरेड़ी इकाई की ओर से गुरुद्वारा में एक सभा का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि किसान आंदोलन में शहीद हुए सतपाल सिंह पुत्र सवर्ण सिंह ने दिल्ली आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान दिया था। जोकि किसानी अन्दोलन में शहीद हो गया था। पंजाब सरकार की तरफ से शहीद किसानों/मजदूरों के लिए पांच लाख रूपए की योजना के तहत शहीद सतपाल सिंह की पत्नी परमजीत कौर को पांच लाख रुपये का चैक जिला फरैस सचिव बलजिन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रदान किया गया। इस अवसर पर गुरमीत सिंह जिलाध्यक्ष, दरबारा सिंह ब्लाक अध्यक्ष, डॉ.बलजिंदर सिंह संघरेड़ी जिला प्रेस सचिव, अजायब सिंह जिला कोषाध्यक्ष, राजिंदर सिंह इकाई अध्यक्ष, रोही सिंह, बलकार सिंह, राजविंदर सिंह, चितवंत सिंह, सरपंच गुरविंदर सिंह, पूर्व सरपंच हरविंदर सिंह नंबरदार, राजू सिंह नंबरदार, भूरा सिंह नंबरदार, प्यारा सिंह नागरा, कुलजीत सिंह नागरा, गुरविंदर सिंह, बहादुर सिंह, राम सिंह, गुरधियान सिंह, हरदीप सिंह, गुरतेज सिंह, सतगुर सिंह के अलावा भारी संख्या में किसान शामिल हुए।