दसूहा,(संदीप सोनू, राजदार टाइम्स): गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के उपलक्ष्य में असामाजिक तत्वों को चेतावनी देने व सुरक्षा को मुख्य रखते हुए पुलिस ने डीएसपी मनीष शर्मा के दिशा निर्देश पर फ्लैग मार्च निकाला। इसमें एसएचओ मलकीत सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम ने हिस्सा लिया। मार्च स्थानीय पुलिस स्टेशन से शुरू होकर जीटी रोड, तालाब रोड, विजय मार्केट, मियाणी रोड से कैंथां व शहर के सभी बाजारों, संवेदनशील स्थानों व ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए थाना दसूहा में समाप्त हुआ। इस दौरान एसआइ तरसेम सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज अजमेर सिंह, एएसआइ जग्गा सिंह, एएसआइ मदन सिंह, एएसआइ रजनीश शर्मा उपस्थित थे।