दसूहा,23 नवंबर(राजदार टाइम्स): दशमेश पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल उस्मान शहीद में 25 नवंबर दिन बुधवार को एक दिवसीय ऋण सहायता कैंप लगाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए दशमेश पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन रविन्द्र पाल सिंह चीमा ने बताया कि कैंप संबंधी स्कूल में सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। यह कैंप पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ग्राम संपर्क अभियान के तहत लोगों को ऋण सहायता देने के लिए लगाया जा रहा है। जानकारी देते हुए एसडीएम आरके चोपड़ा ने बताया कि इस संबंधी जिलाधीश अपनीत रियात ने ऋण सहायता कैंप के लिए पूरे दस्तावेज धारकों को लोन सैंक्शन लेटर भेंट करेंगे। सेल्फ एंप्लॉयड योजना के अंतर्गत किसी तरह का कार्य धंधा शुरू करने के लिए जैसा कि भैंसों की खरीद करने के लिए व शैड बनाने के लिए, कार लोन, होम लोन, होम लोन के अलावा छोटे-मोटे धंधे जैसे कि ब्यूटी पार्लर, बुटीक, फल-सब्जी बेचने के लिए, मैकेनिक धंधा शुरू करने व दुकान खोलने का कार्य शुरू करने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी होने पर मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि लोन प्राप्त करने वाला व्यक्ति किसी भी बैंक का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।

Previous articleशहर बठिंडा में एक घर से तीन लोगों के दहशत मिलने से लोगों में दहशत
Next articleकोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल सरकार ने 31 सिंबर तक स्कूल व कॉलेज बंद करने का लिया निर्णय