दसूहा,(राजदार टाइम्स): हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दशमेश पब्लिक सीनियर सेकेंडऱी स्कूल गांव उस्मान शहीद, जगत ज्योति पब्लिक सीसें स्कूल, दशमेश लर्निंग सेंटर में श्री आखंड़ साहिब जी का पाठ रखा गया। आज सजाए गए पाठ का भोग 27 जनवरी दिन बुधवार को डाला जाएगा। रखे गए श्री आखंड़ साहिब जी के पाठ के समय स्कूल स्टाफ व छात्र भी उपस्थित हुए। यह पाठ छेत्रों की बोडऱ् की परिक्षा में सफलता व सरबत के भले के लिए रखा गया है। इस समय पर स्कूल के डायरैक्टर स.इकबाल सिंह चीमा ने स्कूल के छात्रों को परिक्षा के लिए शुभ कामनाएं दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल जगजीत कौर, स्कूल के मैनेजर रविन्द्रपाल सिंह चीमा, जगत ज्योति पब्लिक सीनियर सेकैंडऱी स्कूल की प्रिंसिपल मैड़म शमिता, सोनियां उप्पल, मनजीत कौर, गुरप्रीत कौर, अमरजीत सिंह, बलजीत कौर, रमीना, अमनदीप कौर, विकास कुमार के अलावा स्कूल स्टाफ भी उस्थित था।