दसूहा,(राजदार टाइम्स): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए कक्षा आठवीं के परिणाम में दशमेश पब्लिक सीनियर सकैंडरी स्कूल उस्मान शहीद का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल जगजीत कौर ने बताया कि स्कूल की छात्रा गुरलीन कौर पुत्री कुलविंदर सिंह ने 558/600 (93 प्रतीशत) अंको के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से छात्रा गुरलीन कौर पुत्री हजूरा सिंह ने 556/600 (93 प्रतीशत) अंको के साथ दूसरा स्थान तथा कर्णजोत सिंह पुत्र बलजीत सिंह ने 554/600 (92.33 प्रतीशत) अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि स्कूल के अन्य सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए। उन्होंने छात्रों व उनके अभिवावकों को इस शुभ अवसर पर बधाई दी। स्कूल के निर्देशक स.ईकबाल सिंह चीमा ने स्कूल की प्रिंसीपल को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों तथा शिक्षकों की कड़ी मेहनत से ही स्कूल का इतना बढिय़ा परिणाम आया है। यह सब शिक्षको द्वारा स्कूल के छात्रों को दी जाने वाली योग्य शिक्षा से ही संभव हो पाया है। इस समय पर स्कूल के अध्यक्ष स.रविंद्रपाल सिंह चीमा, अमरजीत सिंह, जसपाल सिंह, विकास कुमार, मनजीत कौर, बलजीत कौर, सरोज, अमरप्रीत कौर, जसप्रीत कौर, प्रमिन्द्र कौर, आशा आदि के अलावा अन्य स्टाफ भी उपस्थित था।

Previous articleਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪੱਧਰੀ ਕਰਾਟੇ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸਰਕਾਰੀ ਸੀਨੀਅਰ ਸਕੈਡਰੀ ਸਕੂਲ ਬਲੇਰ ਖਾਨਪੁਰ ਦੀ ਪਲਕਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ ਦੂਜੇ ਸਥਾਨ ਤੇ ਰਹੀ
Next article20 मई से हेमकुंड साहिब की यात्रा होने जा रही है शुरू