मुकेरियां,16 दिसंबर(राजदार टाइम्स): दशमेश गल्र्ज कॉलेज अल्ला बख्श की तरफ से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इसमें 12 पंजाब बटालियन एनसीसी होशियारपुर के दिशानिर्देश अनुसार कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.कर्मजीत कौर के नेतृत्व में एनसीसी विंग के इंचार्ज राजविंदर कौर की तरफ से स्वच्छता पखवाड़ा की गतिविधियों के अंतर्गत हाथों की सफाई निजी सफाई चलते फिरते चौतरफा सफाई प्रति जागरूक दिवस का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त स्वच्छता विषय के लेख रचना मुकाबले भी करवाए गए। इंचार्ज की तरफ से छात्रों को प्लास्टिक के त्याग के संबंधी जागरूक करने के साथ-साथ पोस्टर मेकिंग मुकाबले का आयोजन भी किया गया। इन गतिविधियों दौरान छात्राओं ने वातावरण को स्वच्छ रखने का प्रण लिया।