मुकेरियां,11 दिसंबर(राजदार टाइम्स): दशमेश गर्ल्ज कालेज चक्क अल्लाबख्श द्धारा मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राजनितिक विभाग द्धारा कालेज के प्रिंसिपल डॉ.कमलजीत कौर के नेतृत्व में ऑनलाइन विधि के माध्यम से मानवाधिकार विषय पर लेख रचना मुकाबला करवाया गया। जिसमे 25 छात्राओं ने भाग लिया। इस मुकाबले में एमए भाग दूसरे की छात्रा प्रिया ने पहला स्थान, बीए बीएड भाग प्रथम की छात्रा दीप्ती ने दूसरा तथा अनमोलदीप बीएबीएड भाग दूसरा एवं मनप्रीत कौर एमए भाग दूसरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर राजनितिक विभाग की इंचार्ज डॉ.मीतू महाजन एवं प्रो.मानवी मालती आदि भीउपस्थित थे।