मानसर,(राजदार टाइम्स): पंजाब स्कूल शिक्षा बोडऱ् की तरफ से घोषित किए गए कक्षा आठवीं के परिणामों में आदर्श स्कूल चनौर के छात्रों ने स्कूल का नाम रौशन किया है। स्कूल के 37 छात्रों में से 37 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। जिनमें से 15 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा 12 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार से दस छात्रों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रौशन किया है। उन्होंने बताया कि स्कूल की छात्रा अरूण जरियाल पुत्री राम कृष्ण ने 560/600 अंक प्राप्त किए हैं। नवनीत कौर ने 570/600 मुनीश छाबड़ा, जशनप्रीत सिंह सैनी तथा गुरप्रीत सिंह ने 564/600 अँक प्राप्त कर स्कूल का नाम चमकाया है। बच्चों की सफलता के लिए किसी भी बोडऱ् की नही बल्कि अनथक मेहनत तथा लग्न की जरूरत होती है, जिसके लिए छात्रों में एक जजबा होना भी बहुत जरूरी है। बच्चों की इस सफलता का सेहरा स्कूल स्टाफ के साथ-साथ उनके अभिवावकों को भी जाता है, जिन्होंने अपने बच्चों को आगे बढ़ाने में सहायता की है। स्कूर के प्रिंसिपल गुलशन ऋृषिराज ने कहा कि कक्षा आठवीं के बच्चों ने स्कू का बहुत ही मान बढ़ाया है। मैड़म स्नेह ऋृषि ने समूह स्टाफ को इस परिणाम के लिए लिए अपनी शुभकामनाएं दी। स्कूल स्टाफ ने इस परिणाम पर बहुत ही गर्व महसूस किया है। उन्होंने कहा कि आदर्श स्कूल चनौर हमेशा से ही बढिय़ा परिणाम के लिए अपमे क्षेत्र में एक अलग पहिचान रखता है। इस समय पर नरिन्द्रपाव चौहान, सुरिन्द्र, बलविन्द्र, गौरव, रूबी सैनी, बलविन्द्र कौर, मैड़म आंचल के अलावा अन्य स्कूल स्टाफ भी उपस्थित था।