दसूहा,(राजदार टाइम्स): दयानंद आदर्श विद्यालय (माड़ल स्कूल) में मई दिवस (श्रम दिवस) बहुत ही उत्साह के साथ स्कूल प्रबंधन कमेटी के मैनेजर पार्षद राकेश बस्सी के मर्गदर्शन में मनाया गया। स्कूल की छात्रा प्राची व गुरसिमरत कौर ने श्रम दिवस पर अपने भाषण दिए। इसी प्रकार से छात्रा अनुष्का तथा तान्या ने चित्रकारी की। स्कूल के डायरैक्टर-कम-प्रिंसिपल जोपी चौहान ने अपने संबोधन में श्रमिकों के प्रति संवेदना तथा सहानुभूती रखने पर बल दिया। मई दिवस के अवसर पर स्कूल में करवाए गए कार्यक्रम में वाईस प्रिंसिपल मैड़म अलका, रणजीत कौर, नताशा, रीमा शर्मा, रणजीत कौर, सतिन्द्र कौर, पूजा, निधि, सुमन, अमनप्रीत कौर, विधि, सुनीता, सर्वजीत कौर, सीमा, सविता, शैली, सोनिया, मीनाक्षी, रणजीता कुमारी, रेणू, रूपिन्द्र, राकेश के अलावा स्कूल स्टाफ भी उपस्थित था।