मैनेजर पार्षद राकेश बस्सी ने सभी को दी बधाई
दसूहा,(राजदार टाइम्स):
दयानंद आदर्श विद्यालय (माड़ल स्कूल) की कक्षा आठवी का परिणाम रहा शत प्रतिशत। जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधन कमेटी के मैनेजर पार्षद राकेश बस्सी व डायरैक्टर कम प्रिंसिपल जेपी चौहान ने बताया कि स्कूल की कक्षा आठवीं की छात्रा भारती ने 95 प्रतिशत, समप्रभा तथा जसप्रीत कौर ने 93 प्रतिशत, गुरसिमरत कौर ने 92 प्रतिशत, अरमान तथा गौरव ने 91.8 प्रतिशत एवं राधिका ने 90.8 प्रतिशत अंक ले कर स्कूल का नाम रौशन किया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से स्कूल के सात छात्रों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल के सभी छात्र प्रथम श्रेणी में सफल रहे। छात्रों की इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के मैंजर पार्षद राकेश बस्सी, अध्यक्ष प्रिंसिपल चैन सिंह, सचिव वकील पुनित बस्सी, डायरैक्टर जेपी चौहान ने सबी छाश्वत्रों व उनके अभिवावकों, शिक्षकों को कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी तथा छात्रों को भविष्य में कड़ी से कड़ी मेहनत कर आगे बडऩे का आशिर्वाद दिया।