फ्यूचर टीच इंस्टीट्यूट में मनाया गया दिवाली का त्योहार
भंगाला,(राजदार टाइम्स):
फ्यूचर टीच इंस्टीट्यूट में दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में विद्यार्थियों ने भजन, कविताएं, गीत व प्रेरक भाषण के साथ उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों की रंगोली मेकिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। छात्रों को संबोधित करते हुए संस्थान के मुख्य प्रबंधक इंजी. रितिका पुरी ने दीपावली और विश्वकर्मा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि त्योहारों का मुख्य उद्देश्य शिकायतों को दूर करते हुए एक दूसरे से खुशियां बांटना है। उन्होंने कहा कि इंसान चाहे किसी भी धर्म का हो, दिवाली को हर धर्म में बदी पर नेकी की जीत और ज्ञान के प्रकाश के रूप में देखा जाता है। दिवाली अब किसी एक धर्म का त्योहार नहीं है, बल्कि देश भर की सभी जातियों और धर्मों के लोग आपसी स्नेह के साथ इस त्योहार को मनाते हैं, जिसने दिवाली के त्योहार को आपसी प्रेम, समानता और संयोग का प्रतीक बना दिया है। इस अवसर पर अंशु बाला, पल्लवी, कानू, नीरू, राधा रानी, रीना, आरती, ममता, मुस्कान, रसा, पालक, प्रियंका, सुहानी, बंदना, मनजिंदर, निशा, अनमोल, राजेंद्र सिंह, दीपक कुमार, विक्रम, सिमरन, इंद्रजीत, अर्श, जसविंदर कौर, संदीप, तानिया आदि विद्यार्थी व स्टाफ मौजूद रहा।