कहा, गर्मी अभी शुरू ही हुई है कि लगने शुरू हो गए बिजली के लम्में लम्में कट
आप के किसी नेता ने भी दिल्ली हिंसा पर नहीं बोला एक भी शब्द
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स):
पंजाब की भगवंत मान सरकार को बने अभी मात्र एक माह ही हुआ है कि राज्य के लोग त्राही-त्राही करने लगे है। गर्मी का मौसम अभी शुरू ही हुआ है कि लोगों को घण्टो बिजली के कटों का सामना करना पड़ रहा है, मगर जब गर्मी अपने पूरे यौवन र होगी तो पंजाब के हालात क्या होंगे अंदाजा लगाया जा सकता है। आप की सरकार का पहला माह ही लोगों के लिए निराशाजनक रहा। यह शब्द विधायक जंगी लाल महाजन ने अपने कार्यलाय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि एक तो आप की पंजाब सरकार ने पहले ही प्रति माह तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने के नाम पर लोगों को आपस में बांट कर गुमराह करने का प्रयास किया है। मान सरकार ने लोगों को फ्री में बिजली तो क्या देनी थी, उल्टे बिजली आनी ही बंद हो रही है। हालात यह है कि लोगों को पैसे देने के बावजूद भी बिजली नसीब नहीं हो रही, जब्कि आप के नेता लोगों को गुमराह कर तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने का डिड़ोरा पीट कर श्रेय लेने में लगे हुए हैं। एक प्रशन के उत्तर में विधायक महाजन ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव की घटना होने से हिंदू समाज दंग रह गया है, क्योंकि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार है। आप नेता दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलिस अपने तहत नहीं होने का बहाना बना कर मौन धारण कर लिया हुआ है।आप के किसी भी नेता ने दिल्ली की घटना पर अभी तक एक शब्द भी नहीं बोला। जिससे आप की मंशा का अंदाजा लगाया जा सकता है।