होशियारपुर,26 नवंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन के अंतर्गत जिला रोजगार सृजन, हुनर विकास व प्रशिक्षण संस्थान होशियारपुर की ओर से 27 नवंबर को तलवाड़ा के गांव सथवा में स्व रोजगार ऋण मेला लगाया जा रहा है। जानकारी देते हुए जिला रोजगार सृजन, हुनर विकास व ट्रेनिंग अधिकारी कर्म सिंह ने बताया कि  जिला लीड बैंक अधिकारी आरके चोपड़ा के सहयोग से 27 नवंबर को गांव सथवा नजदीक होटल महादेव में सुबह 11 बजे यह कैंप शुरु किया जा रहा है। कर्म सिंह ने बताया कि बेरोजगार नौजवानों को स्व रोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए यह ऋण मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की अलग-अलग योजनाओं जिनमें पी.एम.ई.जी.पी, स्टैंड अप इंडिया, मुद्रा ऋण के अलावा कोई भी कारोबार शुरु करने के लिए इस कैंप में अलग-अलग बैंकों की ओर से ऋण दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस ऋण मेले का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक नौजवान अधिक से अधिक संख्या में इस मेले में शिरकत करें। 

Previous articleਸਰਕਾਰੀ ਕੰਨਿਆਂ ਸੀਨੀਅਰ ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਮਾਰਟ ਸਕੂਲ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਸੰਵਿਧਾਨ ਦਿਵਸ
Next articleमाता तुलसी का विवाह महोत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित