नंगल बिहालां,(राजदार टाइम्स): डोगरा पैरामेडिकल के सहयोग से गाँव में स्थित भारत संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.अम्बेदकर चौंक में डोगरा पब्लिक स्कूल ने डॉ.अम्बेदकर जयंती के उपलक्ष में विशेष सेमिनार का आयोजन किया। यह आयोजन डोगरा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सुषमा डोगरा व डोगरा पैरामैडिक़ल के चेयरमैन डॉ.आर.डोगरा की अध्यक्षता में किया गया। सर्वप्रथम डॉ.अम्बेदकर चौंक में लगी हुई उनकी आदमकद मूर्ति को साफ कर फूल मालाएं पहनाई गई। डॉ.आर डोगरा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ.अम्बेदकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू में हुआ। उनका मूल नाम भीमराव था। डॉ.भीमराव अम्बेदकर का परिवार मराठी था। वह मूल रूप से महाराष्ट्र के रतनागिरी जिले के आंवडवेकर गाँव में रहने वाले थे। डॉ.भीमराव अम्बेदकर ने बहुत ही संघर्ष पूर्ण जीवन व्यतीत करते हुए भारत संविधान के निर्माता बने और भारत रत्न के हकदार बने। आज भारत का संविधान हम सबको समानता का अधिकार देता है और जात-पात, वैर-विरोध, ऊँच-नीच से ऊपर उठकर भारत के हर नागरिक को भाईचारे के एक सूत्र में बंधता है और एकता का प्रतीक है। इस अवसर डोगरा पैरामेडिकल के स्टाफ सदस्य व छात्र भी उपस्थित थे।

Previous articleराजपूत बिरादरी से संबंधित लोगों का जीवन स्तर ऊँचा उठाने के लिए करेंगे प्रयास : हर्षित गुलेरिया
Next articleहिमाचल में रेत के महल की तरह ढह गया है आम आदमी पार्टी का संगठन : डॉ.अविनाश राय खन्ना