डेरा सलाबतपुरा लगे धरने में पहुंच कर दु:ख व्यक्त कर मौन धारण की राजनीतिक पार्टियों पर किया कटाक्ष
हत्या के पीछे आतंकी संगठनों का हाथ,पंजाब की शांति भंग करने की है साजिश : पवन गुप्ता

लुधियाना,25 नवम्बर(राजदार टाइम्स): गत दिनो बठिंडा के भगता भाई में सरेआम गोलियों से हत्या किये डेरा प्रेमी मनोहर लाल के पार्थिव शरीर को सडक़ पर रख कर लगाया जा रहा धरना जारी है। शांतिमय धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों की सुध लेने कोई भी राजनीतिक, प्रशासनिक या पुलिस अधिकारी नही पहुंचा बल्कि पीडि़त परिवार के साथ शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता संगठन के अन्य वरिष्ठ सदस्यों के साथ डेरा सलाबतपुर पहुंच कर पारिवारिक सदस्यों जिनमें उनकी पत्नी सुमन अरोड़ा व् बेटे जतिंदर कुमार जिम्मी सहित डेरा प्रबंधकों के साथ संवेदना प्रकट करने पहुंचे। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में कृष्ण शर्मा (राष्ट्रीय महासचिव), चंद्रकांत चड्डा (पंजाब प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रभारी व्यापार सेल पंजाब), चंद्र कांलड़ा, सुशील जिंदल (संगठन मंत्री पंजाब), राम बच्चन राय, क्षमाकांत पांडे (उपाध्यक्ष पंजाब), राजेश कौशिक (युवा उत्तर भारत चेयरमैन), श्रीमति मनदीप शर्मा (उपाध्यक्ष पंजाब महिला सेना), सुखचैन भार्गव (जिलाध्यक्ष बठिंडा), अमरजीत बंटी जिला चेयरमैन पटियाला आदि ने भी पीडि़त परिवार के साथ दु:ख व्यक्त किया। धरने को सम्बोधन करते हुए शिव सेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को निजी तौर पर इस सारे प्रकरण को अपने हाथों में लेना चाहिए था। दोषियों के खिलाफ दोष निर्धारित करने के लिए कानून बना हुआ है और उसी प्रक्रिया अनुसार ही किसी व्यक्ति को सजा देने का प्रावधान है न कि किसी व्यक्ति के निर्दोष होते हुए उसको सरेआम गोलियां मार कर हत्या करना जोकि कानून का दुरूपयोग है और साथ ही मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य है। पवन गुप्ता ने मनोहर लाल की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि मनोहर लाल के बेटे पर जो आरोप लगाए गए थे वो अभी तक सिद्व नही हुए थे और उन पर लगाए आरोपों की कानूनन तौर पर जांच की जा रही थी। डेरा प्रेमी मनोहर लाल की हत्या के पीछे विदेशों में सक्रिय विशेषकर पाकिस्तान के टुकड़ों पर पलने वाले आईएसआई सहित राज्य के माहौल को बिगाडऩे का प्रयास करने वाले खालिस्तानी आतंकी संगठनों का हाथ है। जिसे नकारा नही जा सकता और इन आतंकियों का एक ही मकसद है कि ऐसे घटनाओं को अंजाम देकर राज्य में फिर से असामाजिकता का माहौल पैदा करना और इसके पीछे आतंकी देश पाकिस्तान के तार भी जुड़े हो सकते है। जिसको राज्य सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए और इन सब की बारीकी की जांच कर आरोपियों को जल्द पकड़। पवन गुप्ता ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को अपील करते हुए कहा कि वे एक मुख्यमंत्री होने के नाते डेरा सलाबतपुरा के निवासियों जोकि इंसाफ की प्रतीक्षा में है उनकी गुहार सुने। बहुत ही दु:ख की बात है किसी भी राजनीतिक पार्टी ने इस मुद्दे पर एक भी शब्द नही बोला जबकि वोट लेने के लिए यही पार्टियां पूरा पूरा दिन डेरे के दरवाजों के बाहर बैठी रहती है। इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान ने डेरा प्रेमियों के संघर्ष को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया व् इंसाफ लेने के लिए हर सम्भव संघर्ष में शामिल होने की घोषणा की।