होशियारपुर,10 दिसंबर(राजदार टाइम्स): डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर के 46 पितृ विहीन छात्रों को 5 लाख 35 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष डॉ.अनूप कुमार व सचिव प्रिंसिपल (रिटायर्ड) डीएल आनंद ने छात्रों को छात्रवृत्ति के चेक वितरित किए। वर्ल्ड कैनेडियन एजुकेशन फाउंडेशन और होम फॉर ऑर्फन्स के सहयोग से स्कूल के छात्रों को प्रदान की जाने वाली इस छात्रवृत्ति के चेक सौंपने के लिए आयोजित संक्षिप्त समारोह में उपस्थित छात्रों व उनकी माताओं को संबोधित करते हुए डॉ.अनूप कुमार ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से स्कूल के छात्रों की मदद के लिए पिछले कई साल से चलाया जा रहा यह प्रकल्प सराहनीय है। प्रबंधक कमेटी के सचिव प्रिंसिपल (रिटायर्ड) डीएल आनंद ने छात्रों की मदद के लिए प्रबंधक कमेटी की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका सूद ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से स्कूल में कक्षा एक से 12 तक के विभिन्न कक्षाओं में पढ़ रहे 46 विद्यार्थियों को कक्षानुसार 9 हजार से 22 हजार रूपये तक की यह छात्रवृत्ति प्रदान की गई हैं। इस दौरान प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद थे।

Previous articleलहू देकर तिरंगे की बुलंदी को संवारा है, फरिश्ते हो तुम वतन के सलाम तुम्हें हमारा है…
Next articleआगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा ओबीसी मोर्चा अहम भूमिका निभाने को तैयार : प्रदीप प्लाहा