पठानकोट,(राज चौधरी): जिला पठानकोट में समाज व व्यापार हित कार्यां की ओर अगसर पठानकोट डिस्ट्रिक कैमिस्ट एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष राजेश महाजन बब्बा की देखरेख में विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मौके पर विभिन्न क्षेत्र में योगदान दे रही महिलाओं को एसो. द्वारा बुके भेंट करके सम्मानित किया गया। अध्यक्ष राजेश महाजन बब्बा व महसचिव विकास विग ने बताया कि इस दौरान सीमा महाजन, श्रृति, अनुज मितरा, रितुल महाजन, शालु विज व रेखा महाजन को सम्मानित किया। राजेश महाजन व विकास विग ने कहा कि उनकी संस्था के लिए यह गौरव की बात है कि उन्हें महिलाओं का सम्मान करने का मौका मिला। उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग के लिए समूह सदस्यों का धन्यवाद भी किया। इस दौरान उनके साथ मुख्य सलाहकार डा. राज ठुकराल, प्रैस सचिव विनय ढींगरा, मोक्ष कुमार, हरीष महाजन, दीपक कश्यप, राकेश गुप्ता, रमन गुप्ता, विवेक गुप्ता, राकेश महाजन, संयम महाजन, वानिष विज के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।