होशियारपुर क्रिकेट एसोसिएशन खिलाडियों को दे रहा हर सुविधाएं
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
ट्राइडेंट पीसीए कप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामैंट होशियारपुर रेलवे मंडी की ग्राउंड में खेला गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए के सचिव डॉ.रमन घई ने बताया कि आज खेले गए मैच में इंटरनैशनल क्रिकेटर व होशियारपुर की शान भुपिंदर सिंह सीनियर विशेष तौर पर शामिल हुए। भुपिंदर सिंह ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा होशियारपुर को एक अच्छी क्रिकेट देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह एसोसिएशन की तरफ से खिलाडिय़ों को कड़ी मेहनत करवाई जाती है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में होशियारपुर की क्रिकेट का और ऊपर उठेगा। आज खेले गए ट्राइडेंट पीसीए कप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामैंट में लुधियाना ने होशियारपुर को हराया। होशियारपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया गया। लुधियाना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए। जिसमें जयवीर सिंह ने 86 रन, शैवी ने 25 रन, हिमांशु प्रजापति ने 22 रन बनाए। होशियारपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विपिन यादव 33 रन देकर 5 खिलाडिय़ों को पपेलियन का रास्ता दिखाया। हैरल व चिंटू ने 1-1 विकेट हासिल किए। होशियारपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 77 ऑलआउट हो गई। जिसमें मन्नत शर्मा ने 21 रनों का योगदान दिया। लुधियाना की टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनमोलजीत ने 3 विकेट लिए। करनजोत ने 3 विकेट व विवेक पंडित ने 2 विकेट लिए। इस मैच में मैन ऑफ दी मैच जयवीर सिंह रहे। जिनको 3100 रुपए के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पीसीए सलैक्टर कुलदीप धामी, डॉ.पंकज शिव, डॉ.राज कुमार सैनी, दलजीत सिंह, दविंदर कौर, दीपक कुमार, सोनू शक्ति आदि उपस्थित थे।

Previous articleसरबत सेहत बीमा योजना के लाभार्थी सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में भी नि:शुल्क करवा सकते हैं कोविड का इलाज : अपनीत रियात
Next articleकेंद्रीय जेल के सभी बंदियों को लगी कोविड वैक्सीन की पहली डोज