हरसा मानसर,(राजदार टाइम्स): कृषि सुधार अधिनियमों के खिलाफ टोल प्लाजा हरसा मानसर पर किसान संगठनों द्वारा दिया जा रहा रोष धरना लगातार जारी है। संयुक्त किसान मोर्चा के निरदेश पर गुरुवार को रोष धरने के दौरान, श्री गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व एवं नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस समय महिलाओं के जत्थे द्वारा श्री सुखमणि साहिब के पाठ के बाद देह शिवा वर मोहे… शब्द का गायन करते हुए किसान संघर्ष को सफलता तक जारी रखने का संक्लप लिया गया। रोष धरने को संबोधित करते हुए विभिन्न नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के संघर्ष को रोकने के लिए लगातार विभिन्न षड्यंत्र रच रही है। जिस पर किसान संगठन कठोर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां तक कि मीडिया के एक वर्ग ने किसान संघर्ष के दौरान किसान विरोधी रूप दिखा कर अपनी भूमिका को स्पष्ट कर दिया है कि कॉर्पोरेट हाथों में खेलने वाला मीडिया देश की ऐकता और अखंडता के लिए खतरा बनता जा रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा किसान संघर्ष के समर्थकों को जारी किए गए नोटिस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब सार्वजनिक एजेंसियों का उपयोग कर किसान संघर्ष को धार्मिक और अलगाववादी रंगत देने का प्रयत्न कर रही है और अब दिल्ली पुलिस द्वारा किसान परेड के लिए अनुमति ना देना बहुत ही निंदनीय कार्य है। उन्होंने दावा किया कि कृषि कानूनों के निरस्त होने तक किसान संघर्ष निर्बाध रूप से जारी रहेगा। इस समय पर बीबी सुरिंदर कौर, जगजीत कौर, बलविंदर कौर, चरणजीत कौर, जसवीर कौर, सेवा कौर, कमलेश कौर, परमजीत कौर, नरिंदर कौर, मनजीत कौर, परमजीत कौर, अमरजीत कौर, ब्यास कौर, बिल्ला सरपंच नंगल, सुरजीत सिंह बिल्ला, अवतार सिंह बॉबी, स्वर्ण सिंह, सेवा सिंह, धर्म सिंह, कपूर सिंह, शमशेर सिंह, बचित्तर सिंह, हरबंस सिंह, बलदेव सिंह, मेहर सिंह, गुरदेव सिंह, निरवैर सिंह, रघुवीर सिंह, गुरमीत सिंह, गुरदीप सिंह, मलकीत सिंह, भजन सिंह समेत बड़ी संख्या में किसानों और मजदूरों ने संकल्प दिवस में भाग लिया।

Previous articleआप लड़ेगी अपने चुनाव चिन्ह झाडू पर नगर निगम व नगर कौंसिल के चुनाव : संदीप सैनी/मुलतानी/मोहन
Next articleकिसान ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेंगे पंजाब के आप विधायक व पदाधिकारी भी कहा भगवंत मान ने