मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): शहर वार्ड संख्या 15 में स्पोट्र्स क्लब की तरफ से बैडमिंटन टूर्नामेंट करवाया जा रहा है। जिसका उद्धघाटन आम आदमी पार्टी के पूर्व हल्का इंचार्ज प्रो.जीएस मुल्तानी ने अपने कर कमलों द्वारा किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि बैडमिंट के लिए वैसे तो इंडोर स्टेडियम की जरूरत होती है, मगर शहर में कोई भी खेल स्टेडियम न होने के कारण मजबूरन क्षेत्र के युवाओं को टूर्नामेंट करवाने के लिए चाहे वह क्रिकेट, फुटवाल, बैडमिंटन अथवा कोई अन्य खेल हो तो अधिकतर गाँवों के युवाओं को खेतों में फसल काटने का इंतजार करना पड़ता है तांकि वहां पर खेल मुकाबलों का आयोजन करवा सके। क्षेत्र में खेल स्टेडिय़म नहीं होने से युवाओं को खासी दिक्कत होती है। युवा वर्ग को शिक्षा के साथ-साथ खेले भी बहुत जरूरी है, लेकिन मुकेरियां में विभिन्न पार्टियों की सरकारे सत्ता पर काबिज रही मगर किसी ने भी युवाओं की इस मुलभुत जरूरत की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1995 में मुकेरियां में स्व:मुख्यमंत्री बेअंत सिंह ने गांव काला मंझ में खेल स्टेडियम का उद्धघाटन अवश्य किया था। पंजाब के उस समय के खजाना मंत्री रहे स्व: डॉ.केवल कृष्ण थे। उनके बाद भी मुकेरियां विधान सभा क्षेत्र की बागडोर अधिकतर उनके व उनके परिवार के पास ही रही। मगर अभी तक उस स्थान पर खेल स्टेडियम नहीं बन सका। प्रो.मुलतानी ने स्पोट्र्स क्लब को नकद राशि भी भेंट की। इस समय पर पवन कुमार, आशु, लवली, लक्की, हनी सिंह, आकाश, मणि व अन्य लोग भी उपस्थित थे।