बठिंडा,(हैप्पी जिंदलय/राजदार टाइम्स): डिस्ट्रिक्ट कैमिस्ट एसोसिएशन (टीबीडीसीए) की प्रेरणा से द बठिंडा रूरल कैमिस्ट एसोसिएशन द्वारा नौजवान वेलफेयर सोसाइटी को मुफ्त कोविड-19 सेंटर में दाखिल मरीजों के लिए दवाइयां मुहैया करवाने हेतु 25000 रुपए का योगदान दिया गया। टीबीडीसीए के अध्यक्ष अशोक बालियांवाली ने कहा कि नौजवान वेलफेयर सोसायटी के कार्यों को देखते हुए ग्रामीण कैमिस्टों ने भी अपना सहयोग देने के लिए उनसे संपर्क करते हुए रूरल केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह जेठूके अपनी टीम सहित डॉक्टर किशोरी राम अस्पताल में स्थापित किए गए मुफ्त कोविड-19 सेंटर में पहुंचकर नौजवान वेलफेयर सोसाइटी को दवाइयां खरीदने के लिए 25 हजार रुपए का योगदान दिया। रूरल कैमिस्ट एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष हरमनप्रीत सिंह हनी सोढ़ी, चेयरमैन भुच्चो अजैब सिंह पूहला, अजैब सिंह अध्यक्ष ब्लाक भाईरूपा, जसविंदर सिंह अध्यक्ष ब्लाक तलवंडी साबो के अलावा टीबीडीसीए के वित्त सचिव रमेश गर्ग भी उपस्थित थे।

Previous articleनर सेवा, नारायण पूजा की सोच को आगे बढ़ा रहा निरंकारी मिशन
Next articleजंगलों को बचाने के लिए उपयोगी साबित हो रही है पनकैंपा योजना: सुंदर शाम अरोड़ा