कपूरथला,(राजदार टाइम्स): विश्व कल्याण हेतु कपूरथला में 28 फरवरी को 5100 श्री दुर्गा स्तुति पाठों के भव्य आयोजन के संदर्भ में जोर शोर से तैयारियां चल रही है। मां चिंतपूर्णी जी के पावन ज्योति स्वरूप की अध्यक्षता में करवाए जा रहे 5100 श्री दुर्गा स्तुति पाठ के उपलक्ष्य में श्री सत्य नारायण मंदिर प्रांगण में मंगलवार को मंदिर कमेटी, विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की एक विशेष बैठक विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के अधक्ष्य नरेश पंडित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सभी विहिप बजरंग दल के सदस्यों ने इस विशाल आयोजन में बढ़ चढ़ कर सम्मलित होने तथा कार्यक्रम के आयोजक श्री सत्यनारायण मंदिर कमेटी का पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया गया। बैठक में मंदिर कमेटी के नरेश गोसाईं विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के अधक्ष्य नरेश पंडित ने कहा कि मां दुर्गा के दस शक्तिपीठों से पावन ज्योति स्वरूप 18 फरवरी को श्री देवी तालाब मंदिर जालंधर पहुंचेगा। फरवरी 18 को श्री देवी तालाब मंदिर जालंधर में मां का गुणगान होगा और रात्रि विश्राम के उपरांत 19 फरवरी को सुबह 10 बजे मां के दसों ज्योति स्वरूपों की शोभा यात्रा कपूरथला के लिए आरंभ होगी।बाद दोपहर एक बजे यह शोभा यात्रा मंसूरवाल बाइपास पर पहुंचेगी। यहां पर माता रानी के ज्योति स्वरूपों का भव्य स्वागत होगा। इसके बाद विशाल शोभा यात्रा के रूप मां का ज्योति स्वरूप सर्कुलर रोड, रेलवे स्टेशन, पुरानी दाना मंडी से होते हुए चार बत्ती चौक, कचहरी चौक, सदर बाजार, जलौखाना चौक, शालीमार बाग से होते हुए श्री सत्यनारायण मंदिर पहुंचेगा। नरेश गोसाईं और नरेश पंडित ने बताया कि इस आयोजन को लेकर समूह नगर निवासियों में बेहद उत्साह पाया जा रहा है। शहर को दीवाली की तरह सजाया जाएगा। नगर के प्रत्येक घर एवं दुकान पर केसरिया झंडे लगाए जाएँगे। फरवरी 19 से 28 फरवरी तक शहर में दीपमाला होगी। उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल अपना सक्रिय रोल अदा करेगा और श्री सत नारायण मंदिर कमेटी की ओर से सौंपी गई प्रत्येक जिम्मेदारी को तनदेही से निभाएगा। इस अवसर पर जोगिंदर तलवाड़, ओम प्रकाश कटारिया, चंद्र मोहन भोला, आनंद यादव, विजय ग्रोवर, हरदीप पंडित बावा, राजू सूद, राज कुमार अरोड़ा, मंगत राम कोला, बजरंगी, नारायण दास, अशोक शर्मा, हीरा सहोता, अमन छाबड़ा, मोहित जसल, पंकज वर्मा, राकेश वर्मा के अलावा अन्य शामिल थे।