जीजीडीएसडी कॉलेज हरियाना की लाईब्रेरी के लिए खन्ना ने की अपनी पुस्तकें भेंट
हरियाना,(राकेश शर्मा): जी.जी.डी.एस.डी कॉलेज द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना विशेष तौर पर शामिल हुए। उन्होंने स्कूलों व कॉलेजों की लाईब्रेरियों में ज्ञान वर्धक किताबें देने संबंधी कार्यक्रम में अपना योगदान डालते हुए अपनी 6 पुस्तकें कॉलेज लाईब्रेरी को भेंट की। खन्ना ने कहा कि पुस्तकें ज्ञान का खजाना होती हैं जोकि एक शिक्षित राष्ट्र निर्माण में सहायी हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे इन पुस्तकों को पढकर ज्ञान के खजाने को बटोरते हैं और देश का उज्जवल भविष्य लिखने में सक्षम बनते हैं। खन्ना ने अपनी 6 पुस्तकें कालेज लाईब्रेरी को भेंट की। खन्ना ने बताया कि उनकी पुस्तक एक प्रयास भूमिगत जल संरक्षण पर आधारित है। इंडियन रैडक्रास सोसायटी के वाईस चेयरमैन का दायित्व निभाते हुए उन्होंने रैडक्रास की कार्यप्रणाली तथा उनके द्वारा की गई पहल को रीडर्ज के साथ अपनी पुस्तक इनिशएटिव के द्वारा सांझा किया है। पुस्तक समाज चिंतन में रीडर्ज को सामाजिक ज्ञान तथा वैष्विक कोरोना महामारी में लिखी पुस्तक माय एक्सपीरिएंस ड्यूरिंग कोविड-19 में विकट स्थिति में मानवता के प्रति अपने कर्तव्यों का बाखान है। पुस्तक अनुभव में ख्रन्ना द्वारा पंजाब मानवाधिकार आयोग के सदस्य रहते हुए किए गए फैसलों का विस्थार है। इसके अलावा मानवाधिकारों पर श्री खन्ना द्वारा तैयार की गई 29 रिपोर्टस भी कॉलेज लाईब्रेरी को बच्चों के ज्ञान में बढौतरी हेतु भेंट की। खन्ना ने संस्थाओं तथा लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक पुस्तकें लाईब्रेरियों में भेंट करें ताकि बच्चों की शिक्षा और ज्ञान वृद्दी में हम अपना योगदान डाल सकें। इस मौके पर भाजपा हरियाना मंडल अध्यक्ष अजय चोपड़ा, कॉलेज के प्रिं.राजीव कुमार सहित कॉलेज का स्टाफ भी मौजूद था।