होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): आशादीप वैल्फेयर सोसायटी गांव जहानखेलां के अर्न्तगत चलाया जा रहा है। जे.एस.एस आशा किरन स्पैशल स्कूल तथा ट्रेनिंग इंस्टीचियूट का स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। आज के दिन ही स्कूल के सलाहकार  परमजीत सिंह सचदेवा के माता श्रीमति इन्द्रजीत कौर का जन्मदिन मनाया गया।स्कूल में हर साल की तरह सुखमणि साहिब का पाठ रखा गया तथा शब्द कीर्तन किया गया।परमजीत सिंह सचदेवा ने स्कूल के बच्चों के लिए, स्टाफ, डिप्लोगा विद्यार्थियों, सोसायटी मैंबरों तथा दानी सज्जनों के लिए लंगर का प्रबन्ध किया। परमजीत सिंह सचदेवा ने सभी स्पैशल विद्यार्थियों को 2-2 युनीफार्म वितरित की। सभी विद्याथी नई युनिफार्म डालकर बहुत खुश थे। गुरमुख सिंह (पाठी-गुरूद्वारा बहादरपुर) ने अरदास करते हुये सभी स्पैशल बच्चों की सेहतमंद उम्र, स्कूल की उन्नति करे, दिन दौगुनी रात चौगुनी तरक्की करे, सरदारनी इन्द्रजीत कौर सचदेवा की लम्बी उम्र के लिए विनती की।समूह स्टाफ मैंबरों को भी परमजीत सिंह सचदेवा ने युनिफार्म भेंट की।आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान तरनजीत सिंह सी.ए ने स्कूल के इतिहास की जानकारी देते हुये कहा कि इस स्कूल का नींव पत्थर 1-मई,1995 को रखा गया था। 4 बच्चों के साथ यह स्कूल शुरू किया गया था।अब इस समय स्कूल में 220 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस में 20 बच्चे होस्टल, 100 ड-केयर तथा 100 होम बोर्ड ऐजुकेशन के अन्तर्गत शिक्षा ग्रहण करते हैं।यहां पर बच्चों  की स्पैशल ऐजुकेशन, फिजि़ओथैरेपी, स्पीच थैरेपी, वोकेशनल ट्रेनिंग, का प्रबन्ध है। शैलटर्ड वर्कशाप के अन्तर्गत बच्चे वोकेशनल ट्रेनिंग ले रहे हैं तथा यह 27 सालों की मेहनत है कि 10 बच्चे प्लेसमैंट हो चुके हैं, 3 बच्चे अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में भाग ले चुके हैं तथा 15 बच्चे राष्ट्रीय खेलों में भाग ले चुके हैं। राज्य स्तर पर तथा जि़ला स्तर पर खेलों में तथा सांस्कृतिक गतीविधियों में भी उच्चा मुकाम हासिल कर चुके हैं। यहां लड़कों के होस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है। ’’आसारा प्रोजैक्ट’’ की शुरूआत की गई हैं।जिसमें पूरी उम्र बच्चे की संभाल की जि़म्मेवारी कुछ शर्तों के अधीन आशादीप वैल्फेयर सोसायटी की होगी।पिंगलवाड़ा अमृतसर के साथ मिलकर जे.एस.आशा किरन स्पैशल पिंगलवाड़ा फार डैफ स्कूल कक्कों गांव, होशियारपुर में खोला गया है। जिसमें 25 गूंगे बहरे बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।हर साल स्कूल में पंजाब पर ’’उमंग’’ कल्चरल प्रोग्राम करवाया जाता है। जिसमें पंजाब के लगभग 450 मानसिक दिव्यांग बच्चे भाग लेते हैं। स्पैशल ओलम्पिक्स भारत पंजाब द्वारा र्स्पोटस के राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय खेलें करवाई जाती है। आई चैकअप कैंप, डैंटल चैकअप कैंप, खूनदान कैम्प लगाये जाते हैं।सचिव हरबंस सिंह ने समूह स्टाफ, विद्यार्थियों, डिप्लोमा-इन-स्पैशल ऐजुकेशन के विद्यार्थी, सोसायटी के मैंबरों को स्थापना दिवस की शुभकामनायें दीं।परमजीत सिंह सचदेवा की माता जी श्रीमति इन्द्रजीत कौर सचदेवा को उनके जन्मदिन की शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमति डिम्पी सचदेवा, ऐंडी सचदेवा (बेटा), श्रीमति तनिष्का सचदेवा, पोती रिशेल तथा त्याग सचदेवा, अजय शर्मा,  जसविन्द्र सिंह, ध्रिती होंडा, एडवोकेट स्वर्ण सिंह, जहानखेलां के सरपंच श्रीकमल, जुगल किशोर पूर्व सरपंच, ग्राम पंचायत जहान खेलां, आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के पूर्व प्रधान स.मलकीत सिंह महेरू, राम आसरा, हरमेश तलवाड़, निर्मल सिंह बोलीना, राम कुमार शर्मा, कोर्स कोआर्डिनेटर बरिन्द्र कुमार, प्रिंसीपल शैली शर्मा, स्टाफ तथा विद्यार्थी भी मौजूद थे।