ओट क्लीनिको में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब की तरफ जारी एसओपीज अनुसार सारा कार्य ईमानदारी से से करने के दिए निर्देश : डॉ.हरबस
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिला होशियारपुर में उप मण्डल दसूहा, मुकेरिया, ब्लाक भूगा में निर्देशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब सरकार के निर्देशानुसार डॉ.हरबीर सिंह डिप्टी मैडिकल कमीश्न पंजाब हैल्थ सिस्टम कारपोरेशन कम मैंबर सचिव जिला नशा मुक्ति व पुनर्वास सोसाइटी होशियारपुर की तरफ से डॉ.हरजीत सिंह मनोरोग माहिर कम सीनियर मैडिकल अफसर, डॉ.सतवीर सिंह मनोरोग माहिर, श्रीमति निशा रानी प्रबंधन जिला नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र होशियारपुर एव काउंसिल चंदन सोनी के साथ सरकारी नशा मुक्ति केन्द्र दसूहा, ओट क्लीनिक, कोविड वैक्सीन सैंटरो, प्राइवेट नशा मुक्ति केन्द्रों का औपचारिक निरीक्षण किया गया और सारा कार्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब की तरफ जारी एसओपीज अनुसार ईमानदारी से से करने के दिए निर्देश दिए। इसके इलावा निजी केंद्र आगम डि-एडिक्शन सेंटर, एक प्रयास डि-ड्रग सेंटर, कमलजीत मनोरोग केंद्रों का निरीक्षण करने के अलावा, कर्मचारियों को सभी काम ईमानदारी से करने के निर्देश दिए गए थे।