प्रमुख सचिव योजना ने जिले में धान की खरीद की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश
बाहरी राज्यों से आने वाले धान पर रोक, मंडियों में बरसात से फसल के बचाव, समय पर लिफ्टिंग व बारदाने के प्रबंध संबंधी उचित कदम उठाने की दी हिदायत
होशियारपुर, : प्रमुख सचिव (योजना ) व जिले के प्रभारी सचिव राज कमल चौधरी ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में धान की खरीद संबंधी समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों व अलग-अलग खरीद एजेंसियों को निर्विघ्न खरीद संबंधी निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि मंडियों में प्रबंधों को लेकर किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उनके साथ डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात, जिला खाद्य व आपूर्ति कंट्रोलर रेणु बाला वर्मा, जिला मंडी अधिकारी रजिंदर कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। प्रमुख सचिव ने अलग-अलग खरीद एजेंसियों की ओर से की गई खरीद की समीक्षा करते हुए लिफ्ंिटग में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडियों में बारिश से धान को बचाने के लिए पहले ही अग्रिम प्रबंध कर लिए जाएं ताकि बरसात के दौरान मंडियों में आई फसल को बचाया जा सके। धान की खरीद में तेजी लाई जाए और यह यकीनी बनाया जाए कि खरीद के साथ फसल की लिफ्टिंग व पेमेंट में किसी तरह की देरी न हो। दूसरे राज्यों से आने वाले धान पर रोक लगाने के लिए अंतर्राज्यीय नाकों पर चौकसी बढ़ाई जाए।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस बार 4.48 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की संभावना है और जिले में 65 खरीद यार्ड घोषित किए गए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिले में धान की सुचारु खरीद को लेकर कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जिले के समूह एस.डी.एम्ज के साथ-साथ मंडी स्तर पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो लगातार चैकिंग कर प्रबंधों को यकीनी बना रही है। इसके अलावा जी.ओ.जीज भी मंडियों का निरीक्षण करते हुए सामने आने वाले कमियों को सीधे तौर पर उनके ध्यान में ला रहे हैं। अपनीत रियात ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से होशियारपुर जिले की अन्य राज्यों की सीमाओं पर 11 अंतर्राज्यीय नाके लगाए गए हैं, जहां पर शिफ्टों के हिसाब से पुलिस 24 घंटे मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रही है ताकि अन्य राज्यों का धान पंजाब की मंडियों में प्रवेश न कर सके। उन्होंने कहा कि पीने वाले पानी से लेकर सफाई आदि प्रबंध यकीनी बनाने के साथ-साथ बारिश को ध्यान में रखते हुए तिरपालों आदि की व्यवस्था अग्रिम तौर पर कर ली गई है।