कहा, रविवार को जिले के 91 केंद्रों पर लगाए जाएंगे कोविड बचाव संबंधी टीकाकरण कैंप
होशियारपुर, :
डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि कोविड के बढ़ रहे फैलाव को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जहां टैस्टिंग को बढ़ाया गया है वहीं कोविड बचाव संंबंधी टीकाकरण अभियान को पहले से ज्यादा गति दे दी गई है। रविवार 16 जनवरी को जिले के 91 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 बचाव संबंधी टीकाकरण कैंप लगाए जा रहे हैं, जहां 15 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थी अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में अब तक 18 वर्ष से अधिक आयु के 1070160 लोगों ने कोविड से बचाव संबंधी टीकाकरण की पहली व 785852 लोगों ने दूसरी डोज लगा ली है, जबकि 15 से 17 वर्ष की आयु वर्ग के 10451 को कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण की पहली डोज लगाई जा चुकी है। कोविड-19 के नए वैरिएंट के मामले सामने आना चिंता का विषय है, इस लिए कोविड बचाव संबंधी सावधानियां और गंभीरता से अपनाने की जरुरत है। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के पाजीटिव केस सामने आने पर कांटेक्टर ट्रेसिंग को गंभीरता से किया जाए ताकि कोविड का फैलाव रोका जा सके। श्रीमती अपनीत रियात ने जिला वासियों को अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए सावधानियां अपनाने की बहुत जरुरत है, इस लिए सभी लोग घर से बाहर निकलते समय मास्क जरुर पहने व सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें। सावधानियां अपनाकर व टीकाकरण करवा कर ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने योग्य लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने कोविड-19 बचाव संबंधी अभी टीकाकरण नहीं करवाया है, वे टीकाकरण जरुर करवाएं।

Previous articleमाँ वैष्णो देवी को 6 वी फ्री बस यात्रा को एम एल ए सुंदर शाम अरोड़ा ने अपना आशीर्वाद देकर किया रवाना
Next articleਪੰਜਾਬ ਨੂੰ ਤਰੱਕੀ ਦੀ ਲੀਹ ਲਿਆਉਣ ਲਈ ਸ੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਅਤੇ ਬਸਪਾ ਗਠਜੋੜ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਬਣਾਉਣਾ ਜਰੂਰੀ : ਜੋਗਿੰਦਰ ਅਟਵਾਲ