कहा, गंदगी के कारण होती है लोगों को सांस लेने में दिक्कत
फरीदकोट,(विपन मित्तल):
जिले के शहरों व कस्बों से रोज निकलने वाला कूड़ा विकराल रूप धारण करता जा रहा है। कूड़े में सबसे ज्यादा प्रतिबंधित पालीथिन का ही बोलबाला है। सुबह सैर करने जाने वालों को कूड़े के ढेर के सामने से गुजरना पड़ता है। शहर के कई इलाके ऐसे हैं, जहां घरों के पास कूड़े के ढ़ेर लगे हुए हैं और दूसरी तरफ गलियों में घूमते पशु हादसे को बुलावा दे सकते हैं। शहर निवासियों ने बताया कि घरों के पास कूड़े के ढेर लगे होने के कारण हमारा जीना मुश्किल हो गया है। गंदगी के कारण सांस लेने में भी दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि कई बार हम लोग प्रशासनिक अधिकारियों को बता चुके हैं, लेकिन आज तक समस्या का हल नहीं हुआ। नालियों में पानी भरा पड़ा है तो कई जगह गंदगी के ढेर दिखाई पड़ते हैं। गगन कुमार व अमर कुमार ने कहा कि नगर कौंसिल की तरफ से सिर्फ खानापूर्ति की जाती है और लेकिन शहर में साफ-सफाई का ध्यान नहीं दिया जाता, क्योंकि जहां पर कुछ जगहों पर ही साफ-सफाई कर केवल खानापूर्ति कर चले जाते हैं। कई जगह पर तो डंपर भी नहीं बने हैं और लोगों ने वैसे ही खुले में कूड़ा फेंका हुआ है, लेकिन अधिकारी दफ्तरों से बाहर आते नहीं न ही इनका इधर ध्यान जाता है।
हल करवाई जाएगी लोगों की समस्या : अमृत लाल
नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी अमृत लाल ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का हल करेंगे। उन्होंने कहा कि कूड़े वाले स्थान पर एक कंटेनर भी रखवा देंगे जोकि लोग वहां पर कूड़ा रखेंगे। लोगों को भी चाहिए की वह ऐसे में खुले मे कुृडा ना फेंके।

Previous articleजय माँ दुर्गा धर्मार्थ सेवा सोसायटी ने निकाली शोभा यात्रा, लगाया लंगर
Next articleकेंद्रीय विद्यालय फरीदकोट में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस