संबंधित रिटर्निंग अधिकारी व बी.एल.ओ के मोबाइल नंबरों पर दिए जा सकते हैं सुझाव
चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस को असला धारकों से लाइसेंसी हथियार जमा करवाने के दिए निर्देश
होशियारपुर, :
डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने बताया कि जिले के पोलिंग बूथों को आकर्षित बनाने के लिए लोगों के सुझाव लिए जाएंगे। जिस संबंध में हर पोलिंग बूथ पर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी व बी.एल.ओ. का मोबाइल नंबर डिसप्ले किया जाएगा ताकि उस बूथ के लोग संबंधित मोबाइल नंबर पर बूथ को और बेहतर बनाने संबंधी अपनी राय दे सके। उन्होंने बताया कि अगर किसी वोटर को महसूस होता है कि पिछले चुनावों के दौरान उसके बूथ में कोई समस्या थी या कुछ बदलाव की जरुरत है तो भी वह बूथ पर अंकित रिटर्निंग अधिकारी या बी.एल.ओ के मोबाइल नंबर पर अपना सुझाव दे सकता है। जिला चुनाव अधिकारी ने जिला पुलिस को निर्देश दिए कि वे अपने थानों के अधिकार क्षेत्रों में आते सभी लाइसेंसी हथियार तुरंत जमा करवाएं। उन्होंने जिले के सभी असला धारकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने संबंधित थानों में तुरंत लाइसेंसी हथियार जमा करवाएं। आगामी विधान सभा चुनाव-2022 के मद्देनजर जिले में सुचारु चुनाव प्रक्रिया के लिए डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने अलग-अलग चुनाव कमेटियां बनाने के साथ-साथ 41 कार्यों के लिए नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। जिला चुनाव अधिकारी की ओर से जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी, जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग कमेटी, एम.सी.सी कमेटी, शिकायत सैल ,कानून व्यवस्था, अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रबंधन  के अलावा कई कमेटियों का गठन किया गया है जो कि पूरी चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रुप से चलाने में अपना योगदान देंगी।

Previous article1971 पाक युद्ध में युद्ध में जीत प्राप्त कर भारतीय सेना ने विश्व में बढ़ाया भारत का गौरव : अविनाश खन्ना
Next articleਕਿਸਾਨੀ ਸੰਘਰਸ਼ ਜਿੱਤਕੇ ਪਰਤੇ ਕਿਸਾਨ ਆਗੂਆਂ ਦਾ ਤੁਰ ਪਤੀ ਚ ਸਨਮਾਨ