7 गांवों ने करवाया सौ प्रतिशत कोविड टीकाकरण
जिलाधीश ने लोगों को कोविड टीकाकरण व टैस्टिंग के लिए स्वंय आगे आने की कि अपील
चब्बेवाल,(राजदार टाइम्स):
जिले मेें शुरु किए गए कोरोना मुक्त गांव अभियान ने जोर पकड़ लिया है। अब रोजाना सैंकड़ों गांवों की ओर से इस अभियान में सहयोग देते हुए टीकाकरण सहयोग दिया जा रहा है। अभियान के तीसरे दिन तक जिले के सात गांवों जिनमें गांव नवां जट्टपुर, पुंगा, पुंज व मुकेरियां का गांव नत्थूवाल, ललोता, उलाहा, चक्कडिय़ाल ने कोविड-19 की सौ प्रतिशत पहली डोज लगवा ली है। जिलाधीश अपनीत रियात ने इन गांवों के सरपंचों को बधाई देते हुए अन्य गांवों को आने वाले दिनों में सौ प्रतिशत टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया।

जिलाधीश ने बताया कि जिले में अब तक 352723 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। आज जिले में 5191 लोगों का टीकाकरण किया गया है जोकि इस बात का सबूत है कि जिले के लोगों में कोविड टीकाकरण को लेकर जागरुकता बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग, पंचायतों, जीओजीज, यूथ क्लबों व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस अभियान को और ज्यादा मजबूती दी है। जिसके चलते जहां जागरुकता फैलाने में आसानी रही वहीं अधिक से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण व टैस्टिंग भी की गई। उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए कोरोना मुक्त अभियान की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत सौ प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने वाले हर गांव को 10 लाख रुपए की विकास ग्रांट दी जाएगी। इसके लिए गांव की पंचायते इस अभियान में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दें। कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इस लिए सभी योज्य व्यक्ति अपने व अपनों की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द कोरोना के खिलाफ टीकाकरण जरुर करवाएं। कोविड का टीकाकरण प्रतिरोधक प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस लिए अफवाहों पर विश्वास न करें बल्कि अपना कोविड-19 टीकाकरण जरुर करवाएं।

Previous articleममता बनर्जी लड़ेंगी अपनी पारंपरिक सीट भवानीपुर से उप चुनाव
Next articleजिलाधिकारी बागपत ने लोगों से की कोरोना के प्रति सतर्क रहने की कि अपील