होशियारपुर, : फसलों के अवशेष विशेष तौर पर धान की पराली का सुचारु निपटारा करने के लिए सरकार की ओर से पिछले 3 वर्षों से इन-सीटू सी.आर.एम. स्कीम चलाई  जा रही है, जिसके अंतर्गत किसानों को पराली का निपटारा करने वाली  नवीनतम खेती मशीने सब्सिडी पर मुहैया करवाई जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य कृषि अधिकारी डा. सुरिंदर सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी इस योजना के अंतर्गत अप्लाई करने वाले जिले के निजी किसानों व कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापित करने वाले किसान समूहों, सहकारी सभाओं, ग्राम पंचायतों व किसान उत्पादक संगठनों को विभाग की ओर से मंजूरी पत्र प्राप्त होने के बाद मशीनों की खरीद करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों की ओर से ब्लाक स्तर पर इन मशीनों की भौतिक पड़ताल कर ली गई है। भौतिक पड़ताल के बाद योग्य प्रार्थियों की सब्सिडी की अदायगी का कार्य शुरु कर दिया गया है व पहले पढ़ाव के अंतर्गत जिले के 151 निजी किसानों की 151 मशीनों की  14,7,55,700 रुपए, 12 सहकारी सभाओं की 18 मशीनों की 24,70,000 रुपए, 2 ग्राम पंचायतों की 3 मशीनों की  4,67,200 रुपए, 1 किसान उत्पादक संगठन की 1 मशीन की 1,68,000 रुपए व 43 किसान समूहों की 61 मशीनों की  58,01,835 रुपए की सब्सिडी की अदायगी सफलतापूर्वक कर दी गई है व अन्य की सब्सिडी का कार्य चल रहा है ताकि इन मशीनों के इस्तेमाल के साथ पराली का निपटारा करते  हुए वातावरण पर पड़ते दुष्प्रभावों को रोका जा सके।

Previous articleभाजपा में ही कार्यकर्ताओं को मिलता है मान सम्मान : तीक्ष्ण सूद
Next articleਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਦੀ ਫੇਰੀ ਕਾਰਨ ਪੀ.ਡਬਲਿਯੂ.ਡੀ ਮਹਿਕਮੇ ਨੇ ਭਵਾਨੀਗੜ ਵਿਖੇ ਮਿੱਟੀ ਤੇ ਹੀ ਪਾ ਦਿੱਤਾ ਪ੍ਰੀਮਿਕਸ : ਨਰਿੰਦਰ ਕੌਰ ਭਰਾਜ