होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिलाधीश कोमल मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की अलग-अलग मंडियों में गत शाम तक पहुंचे 288566 मीट्रिक टन गेहूं में से 288566 मीट्रिक टन(100 प्रतिशत) गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी 74 मंडियों में से गेहूं की निर्विघ्न खरीद की जा रही है। अभी तक पनग्रेन की ओर से 82178 मीट्रिक टन, मार्कफैड की ओर से 68890, पनसप की ओर से 67057, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से 41277, एफ.सी.आई की ओर से 23380 व व्यापारियों की ओर से 5784 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।
जिलाधीश कोमल मित्तल ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से मंडियों में गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने किसानों को अपील करते हुए कहा कि मंडियों में फसल पूरी तरह सूखा कर ही लाएं व सांय 7 बजे से सुबह 10 बजे तक कंबाइनों से फसल की कटाई न करवाई जाए। शाम के समय कंबाइनों से गेहूं की कटाई करवाने के समय कंबाइनों नमी वाली फसल भी काट देती है, जिससे फसल में नमी की मात्रा बढ़ जाती है। उन्होंने किसानों को अपील की कि वे गेहूं के अवशेषों व नाड़ को आग न लगाकर वातावरण को दूषित होने से बचाएं।