नवनियुक्त डिप्टी कमिश्नर ने पत्रकार भेंट के दौरान जिले की तरक्की के लिए किए जाने वाले कार्यों पर की चर्चा
कहा, जिला वासियों तक पीने का स्वच्छ पानी मुहैया करवाना उनकी मुख्य प्राथमिकता, कंडी क्षेत्र की समस्याओं का भी किया जाएगा समाधान
जिले में अवैध माइनिंग पर नकेल कसने के लिए सख्ती से की जाएगी कानूनी कार्रवाई
बाजारों में अतिक्रमण को रोकने के लिए किए जाएंगे चालान, ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु करने के लिए बनाया जाएगा ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान
मीडिया को जिला प्रशासन के सकारात्मक व रचनात्मक कार्यों के साथ-साथ प्रदेश सरकार की जन हितैषी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने की अपील की
होशियारपुर को पर्यटन के क्षेत्र के तौर पर किया जाएगा विकसित
होशियारपुर,(राकेश राणा):
डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने कहा कि जिले का रोड मैप तैयार कर इसके विकास व जिला वासियों तक हर बुनियादी सुविधा पहुंचाने की दिशा में काम किया जाएगा। उनकी मुख्य प्राथमिकता जिला वासियों तक पीने वाला स्वच्छ पानी मुहैया करवाना है और कंडी क्षेत्र में इस योजना पर विशेष तौर पर कार्य किया जाएगा। वे आज बतौर डिप्टी कमिश्नर पहली बार पत्रकारों के साथ औपचारिक भेंट के दौरान संबोधित कर रहे थे। उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) संदीप सिंह, एस.डी.एम शिवराज सिंह बल भी मौजूद थे। डिप्टी कमिश्नर ने जिले में अवैध माइनिंग पर नकेल कसने की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि अवैध माइनिंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अपनाई जाएगी।इस संबंध में उन्होंने एसएसपी होशियारपुर के साथ बैठक  कर इसकी समीक्षा भी की है। अवैध माइनिंग पर सख्त कार्रवाई संबंधी पंजाब सरकार के निर्देशों का पूरा पालन यकीनी बनाया जाएगा।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसके बाद होशियारपुर में इसे सख्ती से लागू किया जाएगा। शहर में अतिक्रमण की समस्या के सवाल पर उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वे दस दिन में अतिक्रमण हटा लें। दस दिन बाद अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती अपनाते हुए रोजाना चालान किए जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के साथ लोगों तक पहुंचाई जाने वाली नागरिक सेवाओं को पहले से भी ज्यादा दुरुस्त बनाया जा रहा है।जहां जिला प्रशासन लोगों तक बेहतर सुविधाएं पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहा है वहीं जिले की बेहतरी के लिए मीडिया भी अपनी अहम भूमिका निभाते हुए प्रशासन को फीडबैक दें   ताकि और सुधार किया जा सके। उन्होंने मीडिया के साथियों से जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे सकारात्मक, रचनात्मक कार्यों के साथ-साथ प्रदेश सरकार की चलाई जा रही जन हितैषी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की अपील की ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि जिले में सरकारी कार्यालयों में समय की पाबंदी को यकीनी बनाने के साथ-साथ अधिकारी व कर्मचारी लोगों का कार्य पारदर्शी, सम्मानपूर्वक व ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। बरसातों के मद्देनजर जिले में पानी की निकासी को सुचारु बनाने के लिए नगर निगम व परिषदों को निर्देश दे दिए गए हैं। संदीप हंस ने कहा कि नशे मेंं फंसे जिले के नौजवानों का पुर्नवास कर उनको पैरों पर खड़ा करने के  लिए विशेष योजना के अंतर्गत कार्य किया जाएगा। इसके अलावा बेरोजगार नौजवानों के रोजगार सृजन व उनको स्किलड करने के लिए भी जिला रोजगार ब्यूरो की ओर से आगामी समय में कार्य किए जाएंगे। जिला रैडक्रास सोसायटी की ओर से किए जा रहे समाज भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों को और ज्यादा बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में जिले में असीम संभावनाएं है और जिले को इस क्षेत्र में विकसित करने की योजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंडियों में गेहूं लाने वाले किसानों की सुविधा के लिए सभी जरुरी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं और वे निजी तौर पर मंडियों में गेहूं की आमद, अदायगी व लिफ्टिंग की समीक्षा कर रहे हैं।

Previous articleहरियाणा सरकार ने किया गौहत्या पर 10 साल कैद कानून लागू
Next articleबाबा साहब भीमराव आम्बेडकर ने किया सारा जीवन वंचितों के लिए संघर्ष : कुलदीप मेहर