दसवीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट पास, आईटीआई व डिप्लोमा पास प्रार्थी रोजगार मेले का ले सकते हैं लाभ
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिला रोजगार सृजन व कारोबार ब्यूरो होशियारपुर में 7 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी गुरमेल सिंह ने बताया कि इस रोजगार मेले में नामी कंपनियों जैसे सोनालिका, क्वांटम पेपर मिल, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वर्धमान यार्नज व थ्रैड्ज लिमिटेड, होशियारपुर आटोमोबाइल, ए.बी शूगर लिमिटेड, सैंच्यूर प्लाईवुड, प्रीतिका इंजीनियरिंग कंपोनेेंट्स लिमिटिेड, क्रोमा टाटा इंटरप्राइजेज व अन्य कंपनियों की ओर से भाग लिया जा रहा है। इन कंपनियों की ओर से अलग-अलग जॉब रोल जैसे कि टैक्नीशियन, नान-टैक्नीशियन, बैंकिंग, नान बैंकिंग व हैल्परों आदि अलग-अलग सैक्टरों में भर्ती की जानी है।जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में दसवीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट पास, आई.टी.आई होल्डर व डिप्लोमा (कोई भी स्ट्रीम) पास प्रार्थी 7 जून को सुबह 09: 30 बजे जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो, एम.एस.डी.सी बिल्ंिडग, पहली मंजिल, सरकारी आई.टी.आई कांप्लेक्स, जालंधर रोड होशियारपुर में अपने बायोडाटा की कम से कम 4-5 कापियां लेकर रोजगार मेले का लाभ प्राप्त करें