ब्लड डोनेशन कैंप के अलावा दिव्यांगजनों को भेंट की गई 4 व्हील चेयर

होशियारपुर,: सहायक कमिश्नर-कम-सचिव जिला रैड क्रास सोसायटी व्योम भारद्वाज ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर-कम-अध्यक्ष जिला रैड क्रास सोसायटी कोमल मित्तल के नेतृत्व में जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से विश्व रैड क्रास दिवस मनाया गया। रैड क्रास सोसायटी के जन्मदाता सर जीन हैनरी डुनेंट व भाई कन्हैया जी की सेवाओं को याद किया गया।

समागम में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। जिला रैड क्रास सोसायटी के सदस्यों की ओर से रैड क्रास सोसायटी के कार्यों व उद्देश्यों संबंधी जानकारी दी गई।जिला रैड क्रास सोसायटी होशियारपुर की ओर से एक ब्लड डोनेशन कैंप ब्लड एसोसिएशन होशियारपुर व सिविल अस्पताल के सहयोग से लगाया गया। कैंप में 35 ब्लड यूनिट एकत्र किए गए।इसके अलावा दिव्यांगजन को 4 व्हील चेयर, 12 लाइफ मैंबरों को लाइफ मैंबर सर्टिफिकेट व 100 हाईजीन किटें मुहैया करवाई गई।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने अपील करते हुए कहा कि रैड क्रास सोसायटी के साथ अधिक से अधिक जुड़ कर समाज सेवा में अपना अमूल्य योगदान दें। इस मौके पर रैड क्रास सोसायटी के सदस्य, रैड क्रास अस्पताल भलाई सैक्शन सदस्य, ब्लड एसोसिएशन होशियारपुर के सदस्य व सिविल अस्पताल ब्लड बैंक का स्टाफ, ब्लड डोनर व रैड क्रास स्टाफ सदस्य मौजूद थे।