कक्षा छठी में दाखिले के लिए जिले के 21 केंद्रों में ली जाएगी चयन परीक्षा, परीक्षा केंद्रों वाले सभी शैक्षणिक संस्थानों में रहेगी छुट्टी
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में दाखिले के लिए चयन परीक्षा 11 अगस्त को जिले के 21 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा के सुचारु संचालक के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट अपनीत रियात ने 11 अगस्त को परीक्षा वाले दिन फौजदारी संघिता 1973 (1974 का एक्ट नंबर 2) की धारा 144 के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिला होशियारपुर की सीमा के अंदर जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के आस-पास 100 मीटर के घेरे के अंदर 5 या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर पाबंदी के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा उक्त शैक्षणिक संस्थानों में 11 अगस्त को एक दिन की छुट्टी भी घोषित कर दी है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि अक्सर देखने में आया है कि परीक्षाओं के दौरान परिक्षार्थियों के रिश्तेदार व अन्य व्यक्ति परीक्षा केंद्र के आस-पास एकत्र हो जाते हैं, जिस कारण दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो सकती है व परीक्षा की पवित्रता भंग होती है। इस लिए यह जरुरी हो जाता है कि परीक्षाओं को शांतिमय व सुचारु तरीके से निपटाने के लिए परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के घेरे में सी.आर.पी.सी की धारा 144 लगाई जाए। उक्त परीक्षा जिले के 21 परीक्षा केंद्रों में होगी, जिनमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूंगा, कल्लर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरियाना, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा, लिटिल फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर, एस.बी.एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हाजीपुर, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल हाजीपुर, श्रीमती पार्वदी देवी आर्य महिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर, एस.डी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंटाघर होशियारपुर, सैंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ख्वास पुरहीरां, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माहिलपुल (लडक़े), सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुकेरियां, दशमेश पब्लिक स्कूल चक्क अल्ला बख्श, एस.डी सर्वहितकारी विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवाड़ा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लडक़े) टांडा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) टांडा शामिल है।

Previous articleपाकिस्तान में क्षतिग्रस्त मन्दिर की मरम्मत का काम खत्म
Next articleਅਬਜਰਵੇਸ਼ਨ ਹੋਮ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਕਾਨੂੰਨੀ ਅਧਿਕਾਰਾਂ ਦੇ ਬਾਰੇ ’ਚ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਜਾਗਰੂਕ