होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिला मजिस्ट्रेट होशियारपुर डा. शेना अग्रवाल ने जिले में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के केसों में दोबारा से दिन- प्रतिदिन वृद्धि के मद्देनजर जनहित को ध्यान में रखते हुए कीमती जानों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए फौजदारी संहिता 1973 की धारा 144 व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के अंतर्गत प्राप्त हुए अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिला होशियारपुर की सीमा के अंदर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश आज 6 मार्च 2021 से लागू होकर अगले आदेशों तक लागू रहेंगे। जारी आदेशों में जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोविड-19 को पहले ही महांमारी घोषित किया जा चुका है। कोविड-19 महामारी की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार व पंजाब सरकार की ओर से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 व एपिडेमिक डिजिज एक्ट 1897 पहले ही इनवोक किया जा चुका है।

Previous articleकपूरथला में निलाजी जा रही शोभा यात्रा में शामिल होंगे केसरी साफा पहने 101 बजरंगी
Next articleगायक राजू शाह मस्ताना का नया गीत ‘‘अल्लाह नाल गल्ला हुंदियां’’ पार्ट दो का पोस्टर हुआ रिलीज