रिफलेक्टर डालने की प्रक्रिया आने वाले दिनों में रहेगी जारी: अपनीत रियात

जिले में लगभग 3 सौ से अधिक पशुओं के डाले रिफलेक्टर
होशियारपुर/दसूहा,24 दिसंबर(राजदार टाइम्स): दिन प्रति दिन बढ़ रही ठंड के मौसम में धुंध के दौरान आवारा पशुओं के कारण होने वाले सडक़ हादसों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने इन जानवरों के रिफेक्टर डालने के अभियान में तेजी लाते हुए जिले में लगभग 3 सौ से अधिक पशुओं के रिफलेक्टर डाले हैं।
जिलाधीश अपनीत रियात ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि जिले की सभी सब-डिविजनों में आवारा पशुओं के रिफलेक्टर डालने के साथ-साथ होशियारपुर में आवारा पशुओं को काबू कर कैटल पाउंड फलाही व नगर निगम गौशाला में भेजा जा रहा है। पड़ रही भीषण सर्दी के मौसम व धुंध के मद्देनजर आने वाले दिनों में पूरे जिले के अंदर आवारा पशुओं के रिफलेक्टर डालने की प्रक्रिया जारी रहेगी ताकि किसी अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सके।
अपनीत रियात ने बताया कि ठंड के प्रभाव से आम लोगों, पशुओं, फसलों आदि को बचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शुरु किए गए एक्शन प्लान के अंतर्गत जरुरी प्रबंधों व सुविधाओं को अमल में लाया जा रहा है। उन्होंने लोगों को अपील करते हुए कहा कि ठंड से बचाव के लिए जरुरी गर्म कंपड़े, टोपी आदि को पहन कर रखा जाए व बेवजह सफर करने से गुरेज किया जाए। उन्होंने वाहन चालकों को भी अपील की कि वे गाडिय़ों, वाहनों को कम रफ्तार पर ही चलाएं व धुंध के दौरान सडक़ किनारे के स्थान पर पार्किंग वाले स्थान पर ही वाहन खड़े करें ताकि हादसों को टाला जा सके। 

Previous articleपुलिस ने किया बरामद, चार माह की अगवा बच्ची को 24 घंटे में, आरोपी किए काबू
Next articleभाजपा के सार्वजनिक कार्यक्रमों का किया जाएगा विरोध कहा किसान संगठनों ने