आगामी विधान सभा चुनाव-2022 संबंधी रिटर्निंग अधिकारियों व डी.एस.पीज के साथ की ओरिएंटेशन मीटिंग
होशियारपुर, :
डिप्टी कमिश्नर-कम- जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के मद्देनजर आज जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारियों व डी.एस.पीज के साथ ओरिएंटेशन बैठक की। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) संदीप सिंह व एस.पी अश्वनी कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों को विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों में कानूनी व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील पोलिंग बूथों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। जिला चुनाव अधिकारी ने इस दौरान पुलिस विभाग को इलेक्शन सैल स्थापित करने संबंधी निर्देश देते हुए वे चुनावों संबंधी अपने अधिकारियों की ड्यूटी लगाएं व उनके नंबर संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों व जिला चुनाव कार्यालय में देना यकीनी बनाएं। उन्होंने कहा कि हर विधान सभा क्षेत्र स्तर व थाना स्तर पर पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त करें और उन्हें अपने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के साथ तालमेल बनाने के निर्देश दें ताकि चुनावों के दौरान सारी प्रक्रिया को सुचारु रुप से मुकम्मल किया जा सके।  

अपनीत रियात ने बताया कि जिला चुनाव कार्यालय की ओर से 139 सैक्टर अधिकारी तैनात किए गए हैं, इस तरह पुलिस विभाग की ओर से भी सैक्टर स्तर पर पुलिस अधिकारी नियुक्त किए जाएं। जल्द ही पुलिस अधिकारियों की संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने संबंधी ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी। उ जिले में रेशनलाइजेशन के बाद इस समय 1563 पोलिंग बूथ है और 139 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड-19 महांमारी के चलते वे अपना जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करें जो कि विधान सभा स्तर पर चुनाव के दौरान कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन का पालन यकीनी बनाया बनवाएंगे। इस मौके पर एस.डी.एम होशियारपुर-कम-रिटर्निंग अधिकारी विधान सभा क्षेत्र होशियारपुर शिवराज सिंह बल, एस.डी.एम. दसूहा-कम- रिटर्निंग अधिकारी विधान सभा क्षेत्र दसूहा रणदीप सिंह हीर, एस.डी.एम. मुकेरियां-कम- रिटर्निंग अधिकारी विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां नवनीत कौर बल, एस.डी.एम. गढ़शंकर-कम- रिटर्निंग अधिकारी विधान सभा क्षेत्र अरविंदर कुमार, सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी-कम- रिटर्निंग अधिकारी उड़मुड़ सुखविंदर सिंह बराड़, डी.डी.पी.ओ-कम- रिटर्निंग अधिकारी शाम चौरासी सर्बजीत सिंह बैंस के अलावा डी.एस.पीज, चुनाव तहसीलदार हरमिंदर सिंह, कानूनगो दीपक कुमार भी मौजूद थे।

Previous articleनवंबर अंत से दोबारा शुरू हो सकती है अमृतसर-नांदेड़ फ्लाइट
Next articleलीगल मैगा सर्विस कैंप, लोगों को मौके पर दिया जाएगा अलग-अलग विभागों की सुविधाओं का लाभ: अपराजिता जोशी