मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): राजनीतिक आशीर्वाद व नगर परिषद की आपसी कथित मिली भुगत के चलते विकास कार्य में किया जा रहा है पक्षपात। यह बात वार्ड 11 की पार्षद पूनम रत्तू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि उनकी वार्ड में यहां जरूरत है, वहां विकास नहीं किया जा रहा और कांग्रेस द्वारा अपने हारे हुए प्रत्यशियों को खुश करने के लिया नाजायज कलौनी में लाखों रूपये की स्ट्रीट लाईटें लगवा रहे हैं। आकाली दल की पार्षद पूनम रत्तू ने मीडिया के समक्ष कहा कि उनकी वार्ड में कई ऐसी गलियां हैं, जहां रात को अंधेरा रहता है। नगर परिषद प्रबंधन पिछले लम्बे समय ये एक ही राग अलाप रहा है कि लाईटें मंगवाने के लिए टैंडर लगाए हैं। पास होते ही लाईटों को बदलवाया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अपने कांग्रेस के कार्यकाल में कांग्रेस नेताओं के चहेते पार्षदों के वार्डों में नगर परिषद प्रबंधन में करोड़ों रूपये पक्षपात कर खर्च कर रहे हैं। जब्कि कई ऐसे वार्ड हैं जोकि कहने को तो नगर परिषद के अधिकार क्षेत्र में हैं लेकिन न तो उनमें गलियां हैं, न सीवरेज और न ही वाटर सप्लाई। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन अवैध कलोनी काटी हैं। जिसमें न तो गलियां पक्की हैं न सीवरेज और न ही पानी का प्रबंध। इस ऐरिया में केवल दो घर हैं और पूरी अवैध कलोनी में दर्जनों लाईटें लगवाकर इसका बोझ नगर परिषद ने आम जन पर डाल दिया है। जबकि दूसरे कई वार्डों में बिनां लाईटों के रात के समय अंधेरा छाया रहता है। उन्होंने कहा कि जनता के पैसे का दुप्रोग हो रहा है। जिसके लिए वह जिलाधीश से भी शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में धक्केशाहियां की हैं। जिसका बदला जनता अब आने वाले विस चुनावों में लेने के लिए उतावली है।
विरोधी पार्टी द्वारा लगाए जा रहे हैं झूठे आरोप : विनोद कुमार
नगर परिषद अध्यक्ष विनोद कुमार ने सभी आरोपों को नकारते हुआ कहा कि चुनाव नजदीक हैं। जिसके चलते विरोधी पार्टी द्वारा झूठे आरोप लगाए जा रहे शहर में बिना पक्षपात के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

Previous articleबेगमपुरा टाइगर फोर्स ने चुनावों की तारीख बदलने के लिए दिया जिलाधीश को ज्ञापन
Next articleਮਜੀਠੀਆ ਦੀ ਜਮਾਨਤ ਇਤਿਹਾਸਕ ਫੈਸਲਾ, ਸਚਾਈ ਦੀ ਆਖਿਰ ਹੋਈ ਜਿੱਤ : ਬੀਬੀ ਸੁਨੀਤਾ ਚੌਧਰੀ