आवारा पशुओं के कारण होने वाले हादसों को रोकने के संबंध में की अधिकारियों से बैठक
कहा, धुंध के कारण आवारा पशुओं से होने वाले हादसों को रोकने के लिए लगाए जांएंगे रिफलैक्टर


होशियारपुर,19 दिसंबर(राजदार टाइम्स): जिलाधीश अपनीत रियात ने पशु पालन विभाग को निर्देश देते हुए जिले में आवारा पशुओं की टैगिंग को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। होशियारपुर से संबंधित आवारा पशुओं को कैटल पाउंड फलाही व नगर निगम गौशला में भेजा जाए ताकि आवारा पशुओं के कारण होने वाले सडक़ हादसों को रोका जा सके। वे आज जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में आवारा पशुओं के कारण होने वाले हादसों को रोकने संबंधी अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहीं था। उनके साथ जिला पुलिस कप्तान नवजोत सिंह माहल, अतिरिक्त जिलाधीश (विकास) हरबीर सिंह आदि भी मौजूद थे।
जिलाधीश ने बैठक में उपस्थित समूह एसडीएम को निर्देश दिए कि वह अपने सब-डिविजनों में पशु पालन विभाग, नगर निगम व नगर परिषदों, एनजीओज के सहयोग से आवारा पशुओं पर रिफलैक्टर लगाने की प्रक्रिया को शुरु करें ताकि सर्दियों में धुंध के चलते आवारा पशुओं के कारण होने वाले सडक़ हादसों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं को पकडऩे के लिए गौ सेवा संस्थाओं, नगर निगम, एनजीओज की सहायता से विशेष अभियान चलाया जाएगा।
जिला पुलिस कप्तान नवजोत सिंह माहल ने कहा कि आवारा पशुओं के कारण होने वाले सडक़ हादसों को रोकने के लिए जिला पुलिस पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने एसपी मुख्यालय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। जिला प्रशासन के इस अभियान में जिले के समूह डीएसपी व थाना प्रभारियों को हिदायत दे दी गई है। इस मौके पर एसडीएम होशियारपुर अमित महाजन, एसडीएम मुकेरियां अशोक कुमार, एसडीएम दसूहा रणदीप सिंह हीर, एसडीएम गढ़शंकर हरबंस सिंह, डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन विभाग डॉ.हरजीत सिंह, नोडल अधिकारी कैटल पाउंड फलाही डॉ.मनमोहन सिंह दर्दी, विभिन्न गौ सेवा संस्थाओं व एनजीओज के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Previous articleटीबी रोगों की जाँच हेतु प्रवासी मजगूरों की कलौनियों में घर घर जा सर्वेक्षण
Next article26 दिसंबर तक न्यू आर्मी फायर फील्ड रेंज में न जाए लोग : अपनीत रियात