केंद्रीय राज्य मंत्री ने अधिकारियों की बैठक के दौरान प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना, एमपी लैड फंड, अमृत सरोवर योजना के अलावा अन्य केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की

कहा, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत जिले में 1495 स्ट्रीट वैंडर्स को बिना सिक्योरिटी 10-10 हजार रुपए का ऋण मुहैया करवा कर आत्म निर्भर बनाना प्रशंसनीय  

अधिकारियों को एमपी लैड फंड व अन्य योजनाओं के पैडिंग कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 75 सरोवर बनाने के कार्य को जल्द शुरु करने के दिए निर्देश, स्वतंत्रता सेनानियों के गांवों को दी जाए पहल

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि प्रधान मंत्री स्ट्रीट वैंडर्स आत्म निर्भर निधि स्कीम (प्रधानमंत्री स्वनिधि ) के माध्यम से गरीब व जरुरतमंद लोगों को उनके पैरों पर खड़ा कर उनकी आर्थिकता में सहयोग किया जा सकता है।इस योजना की मदद से कई जरुरतंमद लोग अपना कारोबार शुरु कर सकते हैं।वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में एम.पी लैड फंड, अमृत सरोवर योजना, प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना के अलावा अन्य केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस व एसएसपी सरताज सिंह चाहल भी मौजूद थे। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जिले में अब तक 1495 लोगों को इस योजना के अंतर्गत बिना किसी सिक्योरिटी के 10 हजार रुपए का ऋण मुहैया करवा कर उन्हें आत्म निर्भर बनाना एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत और जरुरतमंदों को ऋण मुहैया करवा उन्हें आत्म निर्भर बनाया जाए।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत दस हजार रुपए का ऋण पूरा करने पर स्ट्रीट वैंडर 20  हजार रुपए का ऋण प्राप्त कर अपने काम को और बढ़ा सकते हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में शुरु होने वाली अमृत सरोवर योजना का सर्वे जल्द पूरा कर इस पर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में 75 अमृत सरोवर बनाए जाने है, और हर सरोवर कम से कम एक एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सरोवरों को बनाने में स्वतंत्रता सेनानियों के गांवों को पहल दी जाए और सरोवर के आस-पास बरगद व पीपल के पेड़ लगाए जाएं ताकि वातावरण स्वच्छ रखा जा सके। उन्होंने एम.पी लैड फंड के कार्यों में तेजी लाने व काम होने के बाद जल्द यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट सौंपने के निर्देश भी दिए। विकास कार्यों  में तेजी लाने के साथ- साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने केंद्रीय राज्य मंत्री को भरोसा देते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जिला वासियों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं मुहैया करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि पैंडिंग कार्य को तय समय पर पूरा करने संबंधी अधिकारियों को हिदायत जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा अमृत सरोवर योजना का सर्वे पूरा होने पर इस दिशा में जल्द कार्य शुरु कर दिया जाएगा।इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विकास दरबारा सिंह, डिप्टी सी.ई.ओ जिला परिषद व जिला विकास व पंचायत अधिकारी अतिरिक्त चार्ज अजय कुमार, एल.डी.एम तरसेम सिंह पुरेवाल तरसेम सिंह पुरेवाल के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Previous articleਇੰਟਰਲਾਕ ਫੈਕਟਰੀ ਮਾਲਕਾਂ ਨੂੰ ਆ ਰਹੀਆਂ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਕੀਤਾ ਵਿਚਾਰ ਵਟਾਂਦਰਾ
Next articleनरेंद्र सिंह गोली पेंशनर्स वेलफेयर यूनियन के अध्यक्ष बने