मुकेरियां,1 जनवरी(राजदार टाइम्स): किसान संघर्ष जोरों पर है और किसानों की नाराजगी धीरे-धीरे भाजपा के छोटे नेताओं और पदाधिकारियों को भी लगने लगी है। पिछले दिनों किसान संगठनों ने मुकेरियां में दो स्थानों पर भाजपा की बैठकों का विरोध किया था और अब टोल प्लाजा हरसा मानसर पर किसानों ने एक भाजपा नेता की कार को रोक कर बीजेपी का झंडा उतरवाया और केंद्र सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की।जानकारी के अनुसार, जालंधर से पठानकोट जा रही उत्तर प्रदेश नंबर प्लेट वाली एक कार को देख किसान रोष में आ गए और उन्होंने कार को रोक कर चालक से तर्कसंगत तरीके से बीजेपी का झंडा उतारने को कहा। जिस पर कार चालक ने किसानों की बात मानी और तुरंत भाजपा का झंडा उतार दिया। जिस पर किसानों ने गाड़ी को उसके गंतव्य की ओर जाने दिया। उल्लेखनीय है कि इस कार पर विश्व हिंदू महासंघ के नगर उपाध्यक्ष होने का स्टीकर भी लगा था।इस समय किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा नेताओं का विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार किसान मारू कृषि सुधार अधिनियमों को रद्द करने सहित किसानों की मांगें नही मान लेती।

Previous articleअरोड़ा ने भगवान परशुराम चौक बनाने के लिए दिया 5 लाख का चैक
Next articleटोल प्लाजापर रोष धरना जारी